कथारा. केबी कॉलेज, बेरमो में प्लेसमेंट सेल, आइक्यूएसी और कैरियर काउंसिल सेल की ओर से शनिवार को कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया. पार्ट्स-पुर्जे बनाने वाली गुजरात की बड़ौदा बैंकों इंडिया लिमिटेड कंपनी की ओर से 34 विद्यार्थियों में से इंटरव्यू के बाद जॉब के लिए 14 का चयन किया गया. इन्हें कंपनी द्वारा प्रशिक्षण के बाद 19 हजार रुपये प्रतिमाह वेतन और अन्य इंसेंटिव दिया जायेगा. चयनित विद्यार्थियों में पवन कुमार, नीलेश कुमार, कृष्णा किस्कू, प्रभात कुमार शर्मा, मो शराफत हुसैन, आकाश कुमार, अमित कुमार निषाद, संदीप कुमार, सीपी कुमारी, साना तबस्सुम, लक्ष्मी कुमारी, सोनम कुमारी, शीतल कुमारी, पवन कुमार शामिल हैं. प्राचार्य प्रो लक्ष्मीनारायण राय व प्रो इंचार्ज गोपाल ने इन्हें शुभकामना दी. इस अवसर पर प्लेसमेंट सेल के को-ऑर्डिनेटर डॉ अरुण कुमार राय महतो, कैरियर काउंसलिंग सेल के को-ऑर्डिनेटर डाॅ प्रभाकर कुमार, प्रो संजय कुमार दास, प्रो पीपी कुशवाहा, प्रो सुनीता कुमारी, रवींद्र कुमार दास, सदन राम आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है