25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News: बंगाल ले जाया जा रहा 1400 पेटी बीयर बरामद

Bokaro News: चोरी के आरोपी तीनों युवक गिरफ्तार

Bokaro News : बालीडीह थाना क्षेत्र के बियाडा स्थित बियर फैक्ट्री से लोड कर निकली बियर की एक बड़ी खेप चोरी की कोशिश की गयी. हालांकि बालीडीह इंस्पेक्टर नवीन कुमार सिंह एंड टीम ने बियर के साथ ट्रक को जब्त कर लिया. पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान ट्रक (संख्या- जेएच 13ई-9304) को पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र में पकड़ा. ट्रक से 1400 पेटी बियर बरामद की गयी. साथ ही साथ तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.

जानकारी के अनुसार बालीडीह इंस्पेक्टर को 26/27 अप्रैल की रात करीब 12:30 बजे सूचना मिली कि बियर से लदा ट्रक बंगाल ले जाया जा रहा है. मामले की जानकारी एसपी मनोज स्वर्गियारी को दी गई. एसपी के निर्देश पर मुख्यालय डीएसपी अनिमेष कुमार गुप्ता ने विशेष टीम गठित कर रात को ही सीमावर्ती इलाकों में नाकाबंदी कर दी. चेकिंग के दौरान संदिग्ध ट्रक को रोका गया. पूछताछ में चालक समेत तीनों आरोपितों ने फर्जी दस्तावेज के सहारे माल चोरी की साजिश कबूल कर ली. गिरफ्तार आरोपियों में अब्दुल बारीक (गाजीपुर, यूपी), सहबाज आलम (रांची) व मुजफ्फर अंसारी (हजारीबाग) शामिल हैं.

ट्रांसपोर्टिंग भुगतान के वक्त ट्रांसपोर्टर को हुआ संदेह :

इधर, ट्रांसपोर्टर विवेक कुमार साहू ने बताया कि बसंत पासवान के माध्यम से माल लोड कराया गया था, लेकिन ट्रांसपोर्टिंग भुगतान के समय संदेह होने पर मामले की जानकारी बालीडीह थाना को दी गयी. पुलिस ने ट्रक, बियर के 1400 पेटी व आरोपियों के दो मोबाइल फोन जब्त कर लिया है. बालीडीह थाना में मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel