कथारा, मजदूर दिवस के अवसर पर शुक्रवार को सीसीएल कथारा क्षेत्र जीएम कार्यालय परिसर में समारोह आयोजित कर उत्पादन कार्य में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले क्षेत्र के 20 कर्मियों को जीएम संजय कुमार ने उपहार व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. जीएम ने कहा कि मजदूर दिवस उन कर्मवीरों को नमन करने का दिन है, जिनके श्रम,अनुशासन और समर्पण से कोयला उद्योग गतिशील रहता है. कथारा कोलियरी के शॉबेल ऑपरेटर विजय नोनिया, जारंगडीह के नरेश राम, स्वांग-गोविंदपुर के तीरथ प्रसाद कथारा कोलियरी के डंपर ऑपरेटर जीतन कुमार, भुनेश्वर गोप, जब्बीर हुसैन, जारंगडीह के मो अयूब, स्वांग-गोविंदपुर के उत्तम कुमार, रामदयाल महतो, ड्रिल ऑपरेटर जितेन्द्र नोनिया, जारंगडीह के बैजनाथ मंडल, गोविंदपुर के मथुरा गोप, डोजर ऑपरेटर में कथारा कोलियरी के शिवबचन नोनिया, जारंगडीह के मुंद्रिका महतो, गोविंदपुर फेज टू के सवना महतो, पेलोडर ऑपरेटर में जारंगडीह के मो सिद्दिक अंसारी, गोविंदपुर ओसीपी नरेश नोनिया, बेस्ट ऑपरेटर स्वांग वाशरी के हीरालाल प्रजापति, कथारा वाशरी के जाबिर हुसैन व मो मुस्तकीम को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का संचालन सीएसआर प्रबंधक चंदन कुमार व धन्यवाद ज्ञापन एसओपी रामानुज प्रसाद ने किया. मौके पर कथारा कोलियरी पीओ डीके सिंह, स्वांग कोलियरी पीओ एके तिवारी, जारंगडीह कोलियरी खान प्रबंधक सह प्रभारी पीओ सुनील कुमार यादव, एसओपी पीएण्डपी अर्जुन प्रसाद, एसओ सेफ्टी आरके वर्णवाल, एसओ वित्त राजीव रंजन, एसओ सर्वे डीके मजूमदार, एसबीएन सिंह, अमित कुमार, राहुल कुमार सिंह, सूर्यप्रताप सिंह आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है