Bokaro News : झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन से संबद्ध बेरमो शाखा के चिकित्सा शिविर प्रभारी भवानी अग्रवाल की देखरेख में रविवार को अग्रसेन भवन फुसरो में निशुल्क होमियोपैथिक शिविर का आयोजन किया गया. उद्घाटन सुशांत राईका तथा सुमित राईका ने किया. यह शिविर स्व. मंजू देवी अग्रवाल की पुण्यस्मृति पर उनके पुत्र चास मारवाड़ी पंचायत के सचिव विकास अग्रवाल के सौजन्य से लगाया गया. डॉ उत्तम कुमार नाग ने 34 मरीजों का इलाज कर नि:शुल्क दवा दी. मारवाड़ी सम्मेलन के बेरमो शाखा अध्यक्ष छीतरमल अग्रवाल ने बताया कि सम्मेलन की ओर से प्रत्येक महीने की पहली तारीख को नि:शुल्क होमियोपैथी शिविर लगाया जाता है. महामंत्री कृष्ण कुमार चांडक ने कहा कि हर सक्षम व्यक्ति को जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आना चाहिए. डॉ नाग ने बताया कि शिविर में मरीजों की गैस, सिर दर्द, जोड़ों का दर्द, बवासीर, सुगर, बीपी, थकान, अनिद्रा आदि बीमारियों की जांच कर दवा दी गयी. मौके पर प्रेम राज गोयल, सुरेश बंसल, दिलीप अग्रवाल, राजेश राठी, संगठन मंत्री पवन अग्रवाल, कोषाध्यक्ष चिरंजी लाल अग्रवाल, चंदन अग्रवाल, संजय अग्रवाल, रमेश स्वर्णकार, संजू बाबा, रवींद्र कुमार, उमेश सिंह आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है