चंद्रपुरा, डीवीसी चंद्रपुरा प्रबंधन के संरक्षण में डियर पार्क में पल रहे 35 हिरणों को पलामू नेशनल पार्क भेजा जायेगा. इसको लेकर झारखंड सरकार की वाइल्ड लाइफ व वन विभाग की टीम तैयारी के साथ आ गयी है. विभाग ने पार्क के नजदीक अपना वाहन भी लगा दिया है और वाहन से लेकर पार्क तक जाली लगाया है, ताकि हिरण पार्क से सीधे वाहन तक चला आये. डीवीसी के वन विभाग अधिकारी एसी मंडल ने बताया कि 10 साल पहले भी हजारीबाग से आयी टीम हिरण को ले जाने के लिए डीयर पार्क के समीप ट्रक को खड़ा किया था, मगर 17 दिन तक खड़ा रहने के बाद भी ट्रक में एक भी हिरण नहीं घुसा और टीम लौट गयी थी. बतातें चलें कि 40 साल पहले मैथन से चार हिरण को यहां लाकर प्रबंधन ने संरक्षित किया था. एक समय यहां हिरणों की संख्या 50 से अधिक थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है