Bokaro News : वंचित लाभुकों ने बीडीओ से की शिकायत Bokaro News : बेरमो दक्षिणी पंचायत के बेरमो स्टेशन क्षेत्र में रहने वाले राशन कार्डधारियों को पिछले तीन माह से राशन नहीं मिलने को लेकर बैठक की गयी. भोजन का अधिकार अभियान झारखंड के सदस्य अफजल अनीस एवं शोषित मुक्ति वाहिनी के महासचिव मुन्ना सिंह को प्रभावित लाभुकों ने राशन नहीं मिलने की जानकारी दी. लाभुकों ने आरोप लगाया कि जन वितरण प्रणाली के दुकानदार राम बाबू पिछले तीन माह से राशन नहीं दे रहे हैं. डीलर समय पर दुकान नहीं खोलते, मशीन में फिंगर लगवाने के बाद भी राशन नहीं दिया जाता है. कुछ लाभुकों ने बताया कि फिंगर लगवाने के दौरान तराजू में पत्थर रखकर वजन किया जाता है. कुछ लोगों को राशन के बदले पैसे देकर टरका दिया जाता है. लाभुकों का कहना है कि वे रोज कमाने-खाने वाले मजदूर हैं और सरकारी राशन उनके लिए जीवन-निर्वाह का प्रमुख साधन है. इस पूरे मामले को लेकर अफजल अनीस, मुन्ना सिंह और लाभुक गुड़िया कुमारी के नेतृत्व में प्रभावित 45 लाभुकों ने बेरमो बीडीओ सह एमओसे मुलाकात कर लिखित शिकायत सौंपी. पदाधिकारी ने जांच कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है