28.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ललपनिया में लगेगा 50 मेगावाट का सोलर पावर प्लांट

कैबिनेट में लगी मुहर

रामदुलार पंडा, महुआटांड़.

गुरुवार की शाम हेमंत सरकार की कैबिनेट ने ललपनिया को बड़ी सौगात दी है. तेनुघाट थर्मल पावर स्टेशन ललपनिया में 50 मेगावाट क्षमता के सोलर पावर प्लांट स्थापना को प्राक्कलित राशि 275.00 करोड़ रुपये (राज्यांश की राशि 82.50 करोड़) की प्रशासनिक स्वीकृति तथा वित्तीय वर्ष 2024-25 में बजट उपबंधित राशि 50 करोड़ रुपये ऋण स्वरूप तेनुघाट विद्युत निगम लिमिटेड को विमुक्त करने की स्वीकृति दे दी है. इससे अब बहुत जल्द धरातल पर इस प्लांट को स्थापित करने का काम शुरू होने की उम्मीद है. पिछले ढाई वर्षों से टीवीएनएल प्रबंधन इस दिशा में प्रयासरत था. एमडी अनिल कुमार शर्मा लगातार इस प्रोजेक्ट की स्थापना को ऊर्जा विभाग से टच में थे. डीपीआर बनाने से लेकर अन्य प्रक्रियाओं को पूर्ण कराने में जुटे रहे थे.

मालूम हो कि ललपनिया में अभी टीवीएनएल का 420 मेगावाट का ताप विद्युत संयंत्र टीटीपीएस है. जानकारी के अनुसार, सोलर पावर प्लांट के लिए 200 एकड़ भूमि की जरूरत होगी, जो टीटीपीएस के पास उपलब्ध है. राज्य सरकार अपने ग्रीन एनर्जी प्रोडक्शन टारगेट के कमिटमेंट के तहत इस ओर गंभीर थी. 50 मेगावाट सोलर पावर प्लांट स्थापित होने से टीवीएनएल को कमजोर वित्तीय स्थिति से उबरने में मदद मिलेगी और ग्रीन एनर्जी प्रोडक्शन हाऊस में भी स्थान बनाने की तरफ अग्रसर होगी.

बोले टीवीएनएल के एमडी :

टीवीएनएल के एमडी अनिल कुमार शर्मा ने कहा कि 50 मेगावाट क्षमता के सोलर प्लांट स्थापित हो जाने से राज्य और निगम दोनों को लाभ होगा. टीवीएनएल के लिए यह बहुत बड़ी उपलब्धि है. ग्रीन एनर्जी आज की जरूरत है. पिछले ढाई वर्षों की मेहनत रंग लायी है. बहुत जल्द धरातल पर अग्रतर कार्रवाई देखने को मिलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel