बेरमो, जिला खनन पदाधिकारी के नेतृत्व में शुक्रवार को खनन निरीक्षक सीताराम टुडू ने पेटरवार थाना क्षेत्र अंतर्गत खेतको नहर के समीप अवैध बालू स्टॉक में छापामारी कर लगभग 5200 घन फीट बालू जब्त किया. मामले को लेकर पेटरवार थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. खनन निरीक्षक ने कहा कि एनजीटी का निर्देश के अनुसार 15 जून से 15 अक्टूबर तक नदियों से बालू उठाव बंद है. गुप्त सूचना के आधार पर यहां छापेमारी की गयी. छापेमारी में पेटरवार थाना की पुलिस भी शामिल थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है