24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : 66 कर्मियों ने आग बुझाते हुए अपने प्राणों को दी थी आहुति

Bokaro News : अग्निशमन सेवा स्मृति दिवस आज

धर्मनाथ कुमार, बोकारो. 14 से 20 अप्रैल तक जिले में अग्निशमन सेवा सप्ताह मनाया जायेगा. फायर स्टेशन पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर सेवा सप्ताह की शुरुआत होगी. उसके बाद सभी फायरकर्मियों की वर्दी पर फ्लैग लगाया जायेगा. इसके बाद फायर ब्रिगेड के पदाधिकारी डीसी, एसपी व अन्य अधिकारी के कार्यालय में जाकर उन्हें भी फ्लैग लगायेंगे. यह जानकारी रविवार को झारखंड अग्निशमन बोकारो के प्रभारी भागवान ओझा ने दी.

श्री ओझा ने कहा कि अग्नि सेवा सप्ताह में भवनों, व्यावसायिक प्रतिष्ठान व सभागारों का निरीक्षण कर अग्निसुरक्षा के प्रति जागरूक कर अग्नि निवारण, जीवन संरक्षा व अग्निशमन व्यवस्थाओं की जांच व मॉक ड्रिल अभियान चलाया जायेगा. उन्होंने जिलावासियों से अपील की है कि अग्नि से बचाव के लिए निम्न सावधानियों का पालन करें, ताकि आपके जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके.

66 अग्निशमन कर्मियों की स्मृति में मनाते हैं दिवस :

श्री ओझा ने बताया कि मुंबई बंदरगाह पर 14 अप्रैल 1944 में माल वाहक जहाज फोर्ट स्टीकेन में आग लग गयी थी. लगी आग पर काबू पाने के प्रयास में 66 दमकलकर्मी शहीद हो गए थे. तभी से शहीदों की याद में हर साल 14 अप्रैल को अग्निशमन सेवा दिवस मनाया जाता है. कहा कि बचाव ही बेहतर सुरक्षा है की तर्ज पर हमें सावधानी बरतनी चाहिए.

इन बातों का रखे ध्यान

– भवन क्रय करने से पूर्व अग्निशमन विभाग का पूर्णता प्रमाण पत्र भवन के विक्रेता से अवश्य मांगें.

– सिनेमाघर, माल, अस्पताल, बैंक्यूट हाल, होटल आदि भवनों में जाने पर आपातकालीन निकास मार्गाें की जानकारी कर लें.

– सभी भवन निर्माता अग्निशमन उपकरण लगवाएं. प्रस्तावित मानचित्र के अनुसार ही भवन का निर्माण कराएं.

– ट्रेन, बसों, निजी वाहन व हवाई यात्रा करने के दौरान किसी भी प्रकार का ज्वलनशील सामान साथ लेकर न चलें. जली हुई बीड़ी, सिगरेट इधर-उधर न फेंके.

– अग्निशमन वाहनों को घटनास्थल पर जाते समय रास्ता दें.

अगलगी की घटना हो, तो इन नंबरों पर करें कॉल

फायर स्टेशन बोकारो 9304953427, फायर स्टेशन चास 9304953428, फायर स्टेशन तेनुघाट 9304953400, फायर स्टेशन बीएसएल : 06542-272222 इसके अलावा डायल 112 पर भी अगलगी की सूचना दी जा सकती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel