28.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : कुत्ते ने बच्ची को काटा,शिकायत करने डीसी ऑफिस पहुंचे लोग

Bokaro News : कॉलोनी में लोगों की भीड़ देख पहुंची तीन थानाें की पुलिस

Bokaro News : चास मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मालती लग्जरिया सिटी में रहनेवाली रश्मि सिंह की 11 वर्षीय पुत्री ऋषिका गौर को रविवार को परिवार में रहनेवाले कुत्ते ने काट लिया. श्रीमती सिंह ने पुत्री का इलाज बोकारो जेनरल अस्पताल में कराया. बच्ची को कुत्ते द्वारा काटने की खबर सुन कर सोसाइटी परिसर में दर्जनों लोग जमा हो गये. इसका जिम्मेवार सिटी में रहनेवाले तीन लोगों को बताया जाने लगा. सिटी परिसर में हो-हल्ला व घटना की जानकारी किसी ने चास मुफस्सिल के थानेदार प्रकाश मंडल दे दी. इसके बाद मामले की जानकारी थानेदार ने वरीय अधिकारियों को दी. सूचना पर वरीय अधिकारियों ने मालती सिटी में तीन थाना (चास थाना, सेक्टर छह थाना व चास मु. थाना) की पुलिस को दलबल के साथ भेजा, ताकि किसी तरह की कोई अनहोनी ना हो. इसके साथ ही मालती सिटी का एक प्रतिनिधिमंडल दर्जनों की संख्या में एक ज्ञापन लेकर घटना की जानकारी देने डीसी कार्यालय पहुंचा, लेकिन रविवार होने के कारण डीसी से मिलने के लिए सोमवार का समय मिला. श्रीमती सिंह ने ज्ञापन में घटना की जिम्मेदारी तय करने, पुत्री के साथ हुई घटना को लेकर मानसिक आघात के लिए मुआवजा व कुत्तों को सिटी से तत्काल हटाने की मांग की है.

अधिवक्ता सह एनिमल एक्टिविस्ट ने थाना को भेजा पत्र

बोकारो. व्यवहार न्यायालय बोकारो की अधिवक्ता सह एनिमल एक्टिविस्ट प्रीति प्रसाद ने चास मु. थाना को एक आवेदन देकर मालती लग्जरिया सिटी में रह रहे कम्यूनिटी डॉग को निर्दयतापूर्वक बाहर किये जाने के मामले की जांच कर कानूनी कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने कहा है कि सभी डॉग आवासीय परिसर में विगत छह-सात सालों से रह रहे हैं. इन बेजुबानों को निर्दयतापूर्वक भगाया, हटाया व बाहर किया जा रहा है. यह कानूनन अपराध है. प्रीति प्रसाद ने कहा है कि ये श्वान हम मनुष्यों के बीच व आसपास निवास करते है. ये हमारे ही सहारे आश्रय लेते है. इनके साथ निर्दयतापूर्वक व्यवहार गलत है. मामले की जांच करते हुए दोषियों पर कानूनी कार्रवाई की जाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel