Bokaro News : जिला के खान निरीक्षक सीताराम टुडू,पेटरवार थाना प्रभारी राजू कुमार मुंडा एवं कथारा ओपी प्रभारी राजेश कुमार प्रजापति ने बुधवार को खेतको दामोदर नदी के तट एवं असनापानी इंटेकवेल का निरीक्षण किया.
बालू के उठाव से इंटेकवेल तक पानी नहीं पहुंचने से आक्रोशित ग्रामीणों ने ट्रैक्टरों को पकड़ने का किया था प्रयास :
ज्ञात हो कि नदी में ट्रैक्टरों से अवैध बालू के उठाव के कारण नदी की धार अलग दिशा में मुड़ जाने से इंटेक वेल तक पानी नहीं पहुंचने को लेकर आक्रोशित असनापानी के ग्रामीणों ने मंगलवार को पुलिस के सहयोग से ट्रैक्टरों को खदेड़ कर पकड़ने का प्रयास किया था, लेकिन सभी चालक ट्रैक्टरों को लेकर मौके से फरार हो गये थे, जिस पर संज्ञान लेते हुए अवैध बालू के उठाव पर अंकुश लगाने एवं पानी की किल्लत से परेशान ग्रामीणों की समस्याओं को दूर करने को लेकर उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को कार्रवाई का आदेश दिया था. इस निर्देश पर खान निरीक्षक एवं दोनों थानेदारों ने कार्रवाई करते हुए खेतको नदी की तरफ आने – जाने वाले ट्रैक्टर के मुख्य रास्तों को जेसीबी से गड्ढा काटकर ड्रेन बनवा दिया, ताकि अवैध रूप से बालू ढूलाई करने वाले ट्रैक्टरों का नदी की तरफ का आवागमन पूरी तरह से बाधित हो जाये. इसके बाद तीनों पदाधिकारी असनापानी स्थित इंटेकवेल पहुंचे. जहां जलसहिया गुलिस्ता कमाल से पानी की समस्या दूर करने के बिंदु पर चर्चा की. यहां एक-दो दिनों में जेसीबी मशीन से नदी की पानी की धारा को इंटेकवेल तक पहुंचाने को लेकर रणनीति बनायी गयी. खान निरीक्षक एवं दोनों थानेदारों ने बताया कि क्षेत्र में किसी भी हालत में अवैध रूप से बालू का उठाव व तस्करी संचालित नहीं होने दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि काटे गए रास्ते को भरने का प्रयास किया गया तो दोषियों को चिह्नित कर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है