ललपनिया, रोजगार की तलाश में श्रीलंका जा रहे गोमिया प्रखंड अंतर्गत बड़की सिधावारा पंचायत के तुसको निवासी जगरनाथ करमाली (55 वर्ष) की मौत दिल्ली में हो गयी. वह गांव के साथियों के साथ श्रीलंका जाने के लिए सोमवार को दिल्ली पहुंचे. दिल्ली में अचानक तबीयत खराब हो गयी. सफदरगंज के एक अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी. इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
पत्नी ने कहा- अब कैसे चलेगा परिवार
जगरनाथ करमाली परिवार के एकमात्र कमाने वाले थे. घटना की सूचना मिलने के बाद से परिवार के सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल है. मृतक के पिता खुबलाल करमाली और पत्नी दुखनी देवी ने कहा कि अब परिवार कैसे चलेगा. उनके पांच बेटियां और एक बेटा है. इधर, गोमिया आये उप श्रमायुक्त को बीडीओ महादेव कुमार महतो ने घटना जानकारी दी. उन्होंने शव दिल्ली से लाने के लिए सहयोग करने की बात कही. शव बुधवार को एंबुलेंस से गांव लाया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है