Bokaro News : पिंड्राजोरा सहित आसपास के क्षेत्रों में रामनवमी पर्व हर्षोल्लास के साथ रविवार को मनाया गया. क्षेत्र के चाकुलिया गांव में हनुमान मंदिर से शिव मंदिर तक झंडे के साथ भ्रमण करने के उपरांत हनुमान मंदिर में पुनः झंडा को स्थापित किया गया. वहीं काशीझरिया आमतल हनुमान तथा काशी झरिया राम मंदिर में जुलूस के बाद मंदिर में झंडा स्थापित करने के बाद अखाड़ा का प्रदर्शन किया गया. संथालडीह, नारायणपुर, जाला, घटियाली, सोनाबाद, बारपोखर, अलकडीह, कांड्रा सहित कुल 17 जगह पर अखाड़ा जुलूस निकाला गया. इस दौरान जाला गांव में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रवीण कुमार सिंह, एसडीओ प्रांजल ढांडा, चास बीडीओ प्रदीप कुमार, पिंड्राजोरा थाना प्रभारी अभिषेक कुमार रंजन, पुलिस अवर निरीक्षक विवेक पांडे आदि उपस्थित थे. गांवों में विधि-व्यवस्था को लेकर पुलिस अवर निरीक्षक उदय शंकर शर्मा, अनिल कुमार यादव, मनोज कुमार झा, राज किशोर सिंह सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है