Bokaro News : पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के पारटांड़ गांव में तालाब में डूबने से छह वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार तीन बजे अशोक कुमार महतो का इकलौता पुत्र पीयूष कुमार उर्फ चीकू अपने घर से अपने दोस्तों के साथ नहाने तालाब गया था. अपने घर से महज 500 मीटर की दूरी में स्थित तालाब के घाट पर लड़के नहा रहे थे. इसी बीच पीयूष का पैर फिसल गया, जिससे वह गहरे पानी में चला गया. उसके साथ नहा रहे बच्चे घटना को देखकर वहां से भाग गये. बहुत देर तक घर नहीं लौटने पर परिजनों ने काफी खोजबीन की. देर शाम तालाब में तैरता हुआ पीयूष उर्फ चीकू शव बरामद हुआ. ग्रामीणों ने तालाब से उसे निकाला. इसके बाद भी परिजन उसे अस्पताल ले गये, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. अशोक कुमार महतो को एक 12 वर्षीय पुत्री भी है. इस घटना के बाद माता-पिता तथा अन्य परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. पूरे पारटांड़ गांव में मातम छा गया है. घटना की सूचना पर पिंड्राजोरा पुलिस घटनास्थल पहुंची और शव को अपने कब्जे लेकर मॉर्चुरी में रखवा दिया. सोमवार को पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को शव सौंपा जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है