Bokaro News : बोकारो जिले के पिंड्राजोरा क्षेत्र के होलीपैथ हॉस्पिटल में इलाजरत महिला की दूसरे अस्पताल ले जाने के क्रम में रास्ते में मौत हो जाने से आक्रोशित परिजनों तथा ग्रामीणों ने रविवार की शाम को शव के साथ अस्पताल में जमकर किया हंगामा. लोग चिकित्सक पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए उन पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे. बताया जाता है कि पिंड्राजोरा क्षेत्र के बसंतपुर गांव की अंबालिका कुमारी(28 वर्ष), पति दारुण राय को प्रसव पीड़ा होने पर 29 जून को होलीपैथ हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. चिकित्सकों ने महिला की जांच के बाद प्रसव के लिए सीजर कराने की सलाह दी. पति दारुण राय ने चिकित्सकों की सलाह मानते हुए पत्नी का सिजर करने की सहमति दे दी. सीजर से अंबालिका को पुत्री हुई. तीन दिन बाद चिकित्सकों ने अंबालिका की छुट्टी दे दी. 13 जुलाई(रविवार) को टांका कटाने के लिए अंबालिका कुमारी को होलीपैथ हॉस्पिटल लाया गया. उसके टांका में सूजन आ जाने से पेट फुल गया था और उसे बैचेनी हो रही थी. होलीपैथ हॉस्पिटल के संचालक डॉ महेंद्र प्रसाद को स्थिति बताने पर भी वह समय पर नहीं पहुंचे और दूसरे अस्पताल ले जाने के क्रम में रास्ते में ही महिला की मृत्यु हो गयी. इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों व परिजनों ने मुआवजे की मांग की लेकर अस्पताल में तोड़-फोड़ व हंगामा किया. इस घटना से डर कर अस्पताल में भर्ती भर्ती मरीज अपने-अपने परिजनों के साथ निकल गये. प्राप्त जानकारी के अनुसार होलीपैथ हॉस्पिटल के संचालक डॉ महेंद्र प्रसाद और उनकी पत्नी डॉ रीना कुमारी दोनों सरकारी चिकित्सक हैं. डॉ महेंद्र प्रसाद का पदस्थापन सदर अस्पताल बोकारो में है, जबकि डॉ रीना कुमारी का पदस्थापन अनुमंडल चास में बताया जा रहा है. झामुमो नेता किरण चंद्र मांझी, ग्रामीणों व परिजनों ने कहा कि सरकारी नियमों का उल्लंघन करते हुए पिंड्राजोरा में होलीपैथ अस्पताल का संचालन किया जा रहा है. समझौते के बाद शव परिजन को सौंपा होलीपैथ अस्पताल में हो रहे हंगामा के बाद देर शाम पुलिस तथा मजिस्ट्रेट पहुंची. मजिस्ट्रेट तथा पुलिस द्वारा मृत महिला के शव का पोस्टमार्टम करने की बात कही गयी, लेकिन मृतका अंबालिका कुमारी के पति दारुण राय व परिजन तथा पोस्टमार्टम नहीं करने की बात कहने लगे. इसके बाद अस्पताल प्रबंधन के साथ समझौता होने के बाद पुलिस ने मृतका के शव को परिजन को सौंप दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है