भंडारीदह, चंद्रपुरा-फुसरो मुख्य मार्ग में गणेश पेट्रोल पंप के समीप मंगलवार को अज्ञात वाहन के धक्के से तुरियो ग्राम निवासी 42 वर्षीय महेंद्र महतो की मौत हो गयी. परिवार में पत्नी, दो पुत्री व एक पुत्र है. जानकारी के अनुसार महेंद्र महतो पैदल भंडारीदह की ओर जा रहे थे. पीछे से वाहन ने धक्का मार दिया. मौके पर ही उनकी मौत हो गयी.
ग्रामीणों ने किया रोड जाम
घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजा की मांग को लेकर चंद्रपुरा-फुसरो मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. चंद्रपुरा थाना की पुलिस पहुंची और ग्रामीणों से बात कर सड़क जाम हटाया. कहा गया कि धक्का मारने वाले वाहन को बरामद कर इंश्योरेंस के तहत मृतक के आश्रित को मुआवजा दिलाया जायेगा. यदि वाहन नहीं मिला तो रन एंड हिट के तहत राज्य सरकार से मुआवजा दिया जायेगा. सीओ नरेश कुमार वर्मा ने कहा कि प्रखंड की ओर से जो भी सहायता होगी, मृतक के परिवार को दी जायेगी. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. मौके पर थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह सहित झामुमो नेता सुभाषचंद्र महतो, नकुल महतो, प्रदीप महतो, सुखदेव महतो, धनेश्वर सिंह, रीतलाल महतो, राजू महतो, रघु महतो आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है