ललपनिया, गोमिया प्रखंड अंतर्गत साड़म मंडय टोला निवासी 34 वर्षीय उमेश राम की संदेहास्पद स्थिति में मौत टाटा जसवंतपुर ट्रेन में शुक्रवार को हो गयी. वह पांच-छह साथियों के साथ बंगलुरू काम की तलाश में जा रहा था. गुरुवार को सभी टाटा स्टेशन में ट्रेन में सवार हुए थे. रात में ट्रेन में खाना खाकर के बाद सो गये. शुक्रवार की सुबह ओडिसा के रायपुर के पास उसके साथियों की नींद खुली तो उमेश को जगाने लगे. वह नहीं उठा तो इसकी सूचना जीआरपी को दी. जीआरपी की मदद से उसे ट्रेन से उतार कर इलाज के लिए ले जाया गया. डाॅक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद रायपुर पुलिस ने पोस्टमार्टम करा कर शव उसके साथियों को सौंप दिया. इधर, घटना की खबर आते ही परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया. गांव में मातम छा गया. पूर्व मंत्री माधवलाल सिंह के प्रयास से शव लाया जा रहा है. शनिवार की देर शाम शव गांव लाया जायेगा.
महाराष्ट्र से लाया गया प्रवासी मजदूर का शव
फुसरो नगर. रोजगार के लिए महाराष्ट्र गये चंद्रपुरा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत तुरियो पंचायत के नीचे तुरियो निवासी 40 वर्षीय तिलेश्वर महतो का शव गुरुवार की रात एंबुलेंस से लाया गया. महाराष्ट्र के पुणे में वह एक प्राइवेट कंपनी में काम करता था. दो जुलाई की सुबह अपने कमरे में मृत मिला था. शुक्रवार को भंडारीदह दामोदर नदी तट पर अंतिम संस्कार किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है