Bokaro News : चंदनकियारी थाना क्षेत्र के सिमुलिया पंचायत अंतर्गत गुंडरी गांव निवासी मोहनलाल चौधरी के पुत्र अभिषेक कुमार चौधरी(30 वर्ष) की सड़क दुर्घटना में घायल होने के बाद इलाज के दौरान मौत हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार के 14 मार्च (शुक्रवार) होली के दिन अभिषेक मोटरसाइकिल से बरमसिया के रास्ते रांची से अपने गांव जा रहा था. इसी दौरान दुबे काटा मोड़ के समीप बोकारो से जमशेदपुर की ओर जा रही एक पिकअप वैन (जेएच 05डीडी 7288) ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी. इसमें अभिषेक चौधरी गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचित करते हुए अपने स्तर से अभिषेक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, चंदनकियारी भेज दिया. चिकित्सकों ने युवक का प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल बोकारो रेफर कर दिया. जहां इलाज के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया. घटना की सूचना के बाद परिजन अस्पताल पहुंचे. घटना से आक्रोशित परिजनों ने बरमसिया ओपी पहुंच कर मुआवजे की मांग को लेकर हंगामा किया. पुलिस द्वारा समझाने पर परिजन शांत हुए. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया. मामले में मृतक के पिता ने वाहन चालक के खिलाफ लापरवाही एवं तेजी से वाहन चलाने का मामला दर्ज कराया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है