Bokaro News :
गोमिया थाना क्षेत्र के स्वांग स्थित जूनियर डीएवी स्कूल के पास गुरुवार को अज्ञात वाहन की चपेट में आने से गोमिया थाना क्षेत्र के ढेंढे गांव निवासी मुकेश यादव उर्फ पांडु (35 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गया. वह अपने ससुराल हजारी पंचायत के अम्बा टोला से आम लेकर बाइक से अपने घर जा रहा था. इसी दौरान जूनियर डीएवी स्कूल से कुछ दूरी पर सड़क किनारे वह लहूलुहान हालत में गिरा मिला. उसकी बाइक का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त था और सड़क पर आम बिखरे पड़े थे. वहां से गुजर रहे केदार यादव ने 108 एंबुलेंस व स्थानीय पुलिस को सूचना दी. घायल को सीएचसी गोमिया में प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया. वहां से उसे रिम्स रांची भेज दिया गया. गोमिया पुलिस ने पूरे मामले की छानबीन शुरू कर दी है. फिलहाल अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है