फुसरो, पेटरवार थाना अंतर्गत पिछरी निवासी गुलचंद मिश्रा के पुत्र 24 वर्षीय विपुल कुमार मिश्रा की हत्या टांगी से वार कर मंगलवार की रात कर दी गयी. शव कोचाकुल्ही स्थित डहरडीह रोड में एक पुलिया के पास पड़ा मिला. मामले में पुलिस पिछरी के राज साव को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. हालांकि सूत्रों के अनुसार लखन साव, रीतलाल साव व अन्य से भी पुलिस पूछताछ कर रही है. परिजनों ने बताया कि पिछरी के जागेश्वर साव के पुत्र लखन साव ने मंगलवार की शाम विपुल को फोन कर कोचाकुल्ही के डहरडीह रोड बुलाया था. जानकारी के अनुसार, वहां पहले से तीन-चार युवक थे. कुछ बात को लेकर उनके बीच कहा-सुनी हुई. इसके बाद विपुल के सिर पर टांगी मार कर हत्या कर दी गयी. आरोप है कि लखन साव ने आसपास के ग्रामीणों को घटना की सूचना दी. ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस भी पहुंची और घटना की जानकारी परिजनों को देते हुए शव को कब्जे में ले लिया.
विपुल दो भाइयों में बड़ा था. उसके चाचा अरुण कुमार मिश्रा की हत्या वर्ष 2009 में पिछरी के पास ही हुई थी. आज तक इस मामले का उद्भेदन नहीं हो सका है. घटना के बाद से विपुल के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. काफी संख्या में ग्रामीण परिजनों को ढांढस बंधाने पहुंचे. पुलिस ने पोस्टमार्टम करा कर शव परिजन को सौंप दिया है. इसके बाद शव अंतिम संस्कार हिंदुस्तान पुल फुसरो के समीप दामोदर नदी तट पर किया गया.सात घंटे जाम रहा फुसरो-जैनामोड़ मुख्य मार्ग
दोषियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर बुधवार की सुबह आक्रोशित ग्रामीणों ने फुसरो-जैनामोड़ मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. ग्रामीणों को पुलिस ने घटना का जल्द उद्भेदन करने का भरोसा दिया. इस पर सात घंटे बाद सड़क जाम हटा. सड़क जाम में शामिल लोगों का कहना था कि पिछरी में पूर्व में भी कई हत्याएं हुई हैं. लेकिन उन मामलों का आज तक खुलासा नहीं हुआ है. इस मामले का जल्द उद्भेदन नहीं किया गया तो फिर आंदोलन करेंगे. इधर, पेटरवार के थाना प्रभारी राजू मुंडा ने कहा कि हत्या के कारण का पता नहीं चल पाया है. मामले का जल्द उद्भेदन किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है