Bokaro News : चंद्रपुरा थाना क्षेत्र के राजाबेड़ा स्थित दामोदर नदी पर बने रेलवे पुल के समीप बुधवार की दोपहर तुरियो पंचायत के राजाबेड़ा गांव के बेलघुटू टोला निवासी अजीत सिंह के पुत्र बालेश्वर कुमार सिंह (35) दामोदर नदी में बह गया. घटना की सूचना मिलते ही चंद्रपुरा बीडीओ ईश्वर दयाल महतो, सीओ नरेश कुमार वर्मा, थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह सहित आस-पास के गांवों के लोग घटनास्थल पहुंचे. नदी किनारे स्थित एक चट्टान में युवक के कपड़े व मोबाइल फोन मिला. इसके अलावा एक गमछे में बंधा एक झोला भी वहां पर मिला. अधिकारियों ने तत्काल पेटरवार के खेतको गांव के गोताखोरों की टीम को बुलाया. गोताखोरों ने नदी में युवक की तलाश शुरू कर दी है. देर शाम तक युवक का कुछ पता नहीं चल पाया था. देर शाम तक ग्रामीण नदी किनारे डटे थे. बीडीओ ईश्वर दयाल महतो नदी में रेस्क्यू ऑपरेशन चलवा रहे हैं. इधर, घटना के बाद युवक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
तेनुघाट डैम के 10 गेट खोले जाने से नदी में तेज है पानी का बहाव
बताया जाता है कि तेनुघाट डैम के 10 गेट खोले जाने के बाद दामोदर नदी में पानी का बहाव काफी तेज है. इसके कारण रेस्क्यू अपरेशन में परेशानी हो रही है. लोगों ने बताया कि युवक दोपहर 12 बजे नदी पहुंचा था. गांव की कुछ महिलाओं ने उसे पानी में बहते देखा. इसके बाद ग्रामीणों को सूचना दी. अंदेशा लगाया जा रहा है कि युवक नदी में नहाने या मछली पकड़ने उतरा होगा.
युवक की पत्नी व बेटी का रो-रो कर बुरा हाल
घटना के बाद बालेश्वर कुमार सिंह की पत्नी, बेटी और अन्य परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. घटनास्थल पर मुखिया वीणा देवी, पंसस वीणा गिरि, केदार महतो, छूमा देवी, डेगलाल सिंह, महेश सिंह, दिनदयाल सिंह आदि पहुंचे और घटना की जानकारी ली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है