बेरमो थाना क्षेत्र अंतर्गत राजाबेड़ा साह मोहल्ला निवासी अनवर साह का पुत्र 25 वर्षीय एहसान साह उर्फ मुन्ना मंगलवार को नहाने के दौरान दामोदर नदी में बह गया. सूचना मिलते ही आसपास के लोग पहुंचे और खोजबीन में जुट गये, परंतु युवक का कोई सुराग नहीं मिला. युवक के परिजनों ने मामले की जानकारी बेरमो सीओ संजीत सिंह व बेरमो थाना प्रभारी रोहित कुमार सिंह को दी. प्रशासन की पहल पर पेटरवार के खेतको से गोताखोर की टीम बुलायी गयी. गोताखोरों ने नदी में युवक की तलाश शुरू की, लेकिन देर शाम तक युवक का पता नहीं चल पाया. आसपास के लोग देर शाम तक नदी किनारे डटे थे. युवक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. एहसान तीन भाइयों में सबसे बड़ा था.
मिली जानकारी के अनुसार एहसान पांच-छह दोस्तों के साथ राजाबेड़ा के पास दामोदर नदी पर बने इंटकवेल के समीप नहाने गया था. इसी दौरान वह तेज बहाव के कारण नदी में बह गया. दोस्तों ने उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन वह बहता चला गया. युवक को कुछ लोगों ने खास ढोरी के पास दामोदर नदी में बहता हुआ देखा. इसके बाद वह ओझल हो गया. परिजनों ने बताया कि एहसान गोवा में रहकर पेंटिंग का काम करता था. दो माह पूर्व बेरमो आया था. कुछ दिनों में वापस गोवा जाने वाला था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है