Bokaro News : हरला थाना क्षेत्र के पचौरा गांव से रविवार को चोरी की एक बाइक (JH09AP-8488) के साथ एक आरोपी दशरथ मरांडी को इंस्पेक्टर अनिल कच्छप के नेतृत्व में गठित टीम ने पकड़ लिया. कागजी कार्रवाई के बाद आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. छापेमारी दल में हरला इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी अनिल कच्छप, पुअनि अमरजीत कुमार, पुअनि सुनील कुमार सिंह, पुअनि रवि कुमार, सअनि उमेश कुमार, चौकीदार लक्ष्मण गोस्वामी के साथ हरला थाना के सशस्त्र बल के जवान शामिल थे. इंस्पेक्टर अनिल कच्छप ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि पचौरा गांव के दशरथ मरांडी के आवास में चोरी की एक बाइक रखी हुई है. एसपी निर्देशित सिटी डीएसपी गठित टीम ने पचौरा के शेरशाडीह स्थित दशरथ मरांडी के आवास में छापेमारी की. आवास में चोरी की बाइक को कपड़े से ढंक कर रखा गया था. मांगने पर बाइक का कोई कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया. पुलिस ने आवास से दशरथ(24 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया गया. दशरथ ने बताया कि उसने बाइक दुगदा स्थित प्रेम नगर पहाड़ी में लगे सरहुल मेला स्थल के पास से चोरी की थी. खरीदार नहीं मिलने पर बाइक को घर में छिपा कर रखा था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है