Bokaro News : बेरमो थाना की पुलिस ने गुरुवार को आठ लाख रुपये के गबन के आरोपी आनंद कुमार सिंह उर्फ गोपाल को धनबाद से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा दिया. इस संबंध में बेरमो थाना प्रभारी रोहित कुमार सिंह ने बताया कि प्राथमिकी अभियुक्त धनबाद जिले के सरायढेला थाना क्षेत्र के ग्रीन अपार्टमेंट एनबी/ ब्लॉक 202 सीएमपीएच कॉलोनी आनंद कुमार सिंह उर्फ गोपाल के खिलाफ 15 दिसंबर 24 को बेरमो थाना में कांड संख्या 171/24 धारा 316(2), 118(4), 338, 336(3) के तहत मामला दर्ज किया गया था. उसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है