Bokaro News : एएनएम प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा रविवार को एमजीएम सेक्टर चार में हुई. परीक्षा में शामिल होने पहुंचीं छात्रा सुमन कुमारी, नेहा कुमारी, सरिता कुमारी, अष्टमी कुमारी, अमीषा कुमारी, प्रियंका कुमारी, निशा कुमारी, सिमरन कुमारी, दीपा कुमारी, निशा कुमारी, बिना कुमारी, कुसुम कुमारी सेमेत कई छात्राओं ने सेंटर में प्रवेश समय से पूर्व गेट को बंद करने का आरोप लगाया. सेंटर के प्रवेश द्वार पर 12 बजे दोपहर तक बैठी रहीं. छात्राओं का आरोप है कि प्रवेश का समय सुबह 9:45 बजे दिया गया था. हम सभी निर्धारित समय से पहले 09.35 बजे पहुंच गयी थीं, लेकिन मुख्य द्वार बंद था. सेंटर में प्रवेश नहीं मिला. इधर, स्कूल प्रबंधन ने कहा कि एसडीओ चास के निर्देश पर सुबह 09.45 बजे द्वार बंद कर दिया गया. उस समय तक जितने भी परीक्षार्थी आये. सभी को प्रवेश करने की अनुमति दी गयी. परीक्षार्थियों का आरोप निराधार है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है