Bokaro News : पेटरवार थाना क्षेत्र के चिपुदाग ग्राम निवासी खैटा कमार को रड एवं कुल्हाड़ी से मार कर कुएं में डाल देने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में भुक्तभोगी की पत्नी भुखली देवी(58 वर्ष) ने पेटरवार थाना में बुधवार को प्राथमिकी दर्ज करायी है. पेटरवार थाना कांड संख्या 89/2025 के तहत दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है. दर्ज प्राथमिकी में भुखली देवी ने कहा है कि उसका पति खैटा कमार आठ जून की रात साढ़े आठ बजे अपने घर की छत में ढलाई किया था, उसी में पानी पटाया, वही पानी बहकर कजरू कमार की जमीन की तरफ चला गया. उसका पति करीब नौ बजे नहाने के लिए अपने कुएं पर गया. इसी बीच चपुदाग निवासी कजरू कमार,(पिता स्व. भगड्डु कमार) एवं लाखो देवी( पति कजरू कमार), दोनों मिलकर गाली-गलौज करने लगे और जान मारने के नीयत से उसके पति को कुल्हाड़ी और रड से मार कर बुरी तरह से जख्मी कर कुएं में फेंक दिया. काफी देर तक पति घर नहीं पहुंचे तो वह देखने गयी. पति को कुएं के अंदर देख वह रोने-चिल्लाने लगी. तब उसके मंझले देवर कजरू कमार और उसकी पत्नी लाखो देवी मुझे भी मारने के लिए दौड़ाने लगे. वह किसी तरह भाग निकली. तब ग्रामीणों के सहयोग से पति को कुएं से बाहर निकाला गया. उसके बाद रात्रि करीब 11 बजे पेटरवार थाना पहुंचे. गंभीर अवस्था देख कर पति इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, पेटरवार भेजा गया. वहां से रात्रि करीब 12 बजे सदर अस्पताल, बोकारो भेजा गया, जहां अभी इलाजरत हैं. स्थिति गंभीर बनी हुई है. भुखली देवी ने उपरोक्त दोनों व्यक्तियों के विरुद्ध उचित कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है