23.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Tiranga Yatra in Bokaro: अधिवक्ताओं ने लेफ्टिनेंट कर्नल सोफिया और विंग कमांडर व्योमिका के सम्मान में निकाली तिरंगा यात्रा

Tiranga Yatra in Bokaro: बोकारो में अधिवक्ताओं ने लेफ्टिनेंट कर्नल सोफिया और विंग कमांडर व्योमिका के सम्मान में तिरंगा यात्रा निकाली. इस दौरान बार परिसर में ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर हर्ष जताया गया. अधिवक्ताओं ने कहा कि देश की सेना पर गर्व है.

बोकारो, रंजीत कुमार: झारखंड के बोकारो जिला में अधिवक्ताओं ने लेफ्टिनेंट कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका के सम्मान में तिरंगा यात्रा (Tiranga Yatra in Bokaro) निकाली. जानकारी के अनुसार, अधिवक्ताओं के एक समूह ने गुरूवार को कैंप दो स्थित बोकारो बार परिसर से तिरंगा यात्रा निकाली. तिरंगा यात्रा कैंप दो का भ्रमण करते हुए पुन: बार परिसर पहुंची. यह यात्रा लेफ्टिनेंट कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह के सम्मान में निकाली गयी. वंदे मातरम्, भारत एकता जिंदाबाद, भारत माता की जय… सहित अन्य देशभक्ति नारों से बार परिसर गूंज उठा.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

अधिवक्ताओं ने जताया देश की सेना पर गर्व

बता दें कि इस अवसर पर अधिवक्ताओं ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर हर्ष जताया. साथ ही देश की सेना पर गर्व किया. इस दौरान बार परिसर का माहौल देश भक्ति से भरा दिखा. बार परिसर में मौजूद अधिवक्ताओं ने कहा कि हमारे देश की सेना हमारा गर्व है. ऑपरेशन सिंदूर ने हम सभी देशवासियों को गौरव प्रदान किया है. ऑपरेशन सिंदूर के जरिये लेफ्टिनेंट कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने सभी को बता दिया कि एक-एक फौजी दुश्मन देश के लिए भारी है. दोनों सैन्य अधिकारियों ने दुश्मन देश में प्रवेश कर आतंकी ठिकानों को न केवल ध्वस्त किया, बल्कि दर्जनों आतंकवादियों को भी मौत के आगोश में सुलाया. इन दोनों महिला अधिकारियों ने सेना के साहस के साथ ही महिला सशक्तिकरण का भी मजबूत संदेश दिया. इस यात्रा में अधिवक्ता आयशा परवीन, प्रीति, अर्चना ठाकुर, डॉली झा, बबीता कुमारी, बीना रानी, पुष्पांजलि, अमरलता सहित दर्जनों अधिवक्ता शामिल थे.

इसे भी पढ़ें

Accident in Ranchi: रांची में नाबालिग ने दो को कुचला, एक की मौत, शिक्षिका घायल, हिरासत में आरोपी

Ranchi street vendors protest: मोरहाबादी में अतिक्रमण हटाने के विरोध में सड़क जाम, पुलिस से भिड़े दुकानदार

Kal Ka Mausam: झारखंड के 14 जिलों को छोड़ सभी जिलों में तेज हवाओं के साथ वज्रपात

Jharkhand Weather: झारखंड के इन 6 जिलों में अगले 3 घंटे में होगी वर्षा, आंधी चलेगी

Rupali Das
Rupali Das
नमस्कार! मैं रुपाली दास, एक समर्पित पत्रकार हूं. एक साल से अधिक समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं. यहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पहले दूरदर्शन, हिंदुस्तान, द फॉलोअप सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी काम करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel