फुसरो, सीसीएल बीएंडके एरिया के कारो परियोजना कार्यालय में सोमवार की शाम को प्रबंधन के साथ ट्रक ऑनर्स कमेटी और कारो, बैदकारो, उपरघाट के विस्थापितों की बैठक हुई. प्रबंधन के सामने कारो लोकल सेल के स्टॉक में विस्थापितों के ट्रकों की लोडिंग के लिए अलग डिपो व कोयला गिराने के लिए अलग से हाइवा उपलब्ध कराने, विस्थापितों के लिए लोकल ट्रकों का पहले कांटा करने, विस्थापितों के ट्रकों को 50 प्रतिशत कोटा देने, लोकल सेल के मजदूरों के लिए पेयजल व्यवस्था, लोडिंग प्वाइंट में पानी का छिड़काव आदि मांग रखी गयीं. पीओ सुधीर सिन्हा ने कहा कि कमेटी की मांगों को दस दिनों के अंदर पूरा किया जायेगा. इसके बाद कमेटी की ओर से छह मई को किया जाना वाला चक्का जाम आंदोलन स्थगित किया गया. कमेटी के सदस्यों ने कहा कि प्रबंधन के साथ अगली बैठक 17 मई को होगी. मांगों को पूरा नहीं किया जाता है तो 18 मई से परियोजना का अनिश्चितकालीन चक्का जाम किया जायेगा. बैठक में सेल अधिकारी शंकर कुमार झा, कमेटी के अध्यक्ष बन्नू महतो, सचिव चंद्रदेव महतो, उपाध्यक्ष लक्ष्मण महतो, टीपू महतो, जितेंद्र महतो, वीरेंद्र महतो, सुरेंद्र अग्रवाल, लोचन महतो, निर्मल महतो, सेवा गंझू, भोला कोल, दुर्गा महतो, मल्लू महतो, पति महतो और सेल कमेटी के सदस्य मौजूद थे.
झिरकी यादव टोला की पेयजल समस्या दूर करने का आश्वासन
कथारा. विस्थापित गांव झिरकी यादव टोला में व्याप्त पेयजल समस्या को लेकर सोमवार की शाम को सीसीएल कथारा कोलियरी पीओ कार्यालय स्थित सभागार में प्रबंधन व विस्थापित संघर्ष समिति की वार्ता हुई. समिति की ओर से कहा गया कि गांव में जलापूर्ति के लिए कोलियरी प्रबंधन द्वारा बिछाये गये पाइप कई जगह सड़ चुके हैं. इसके कारण ग्रामीणों को पर्याप्त पानी नहीं मिल पा रहा है. पीओ डीके सिन्हा ने कहा कि एक-दो दिन के अंदर लीकेज पाइप को बदल कर समस्या दूर की जायेगी. वार्ता में समिति अध्यक्ष विनोद यादव, यमुना प्रसाद यादव, कैलाश यादव, आशीष यादव, भुनेश्वर यादव आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है