Bokaro News : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार की शाम को हुए बर्बर आतंकी हमले में 26 निर्दोष सैलानियों की मौत के खिलाफ बेरमो कोयलांचल के लोगों में तीव्र आक्रोश है. गुरुवार को फुसरो, कथारा, कोनार डैम व चंद्रपुरा में लोगों ने कैंडल मार्च निकाल कर पहलगाम में मारे गये लोगों को श्रद्धांजलि दी. साथ ही केंद्र सरकार से आतंकियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की, ताकि इस तरह की घटना की पुनरावृति ना हो. शाम में फुसरो में आक्रोश मार्च निकाला गया. सैकड़ों लोग हाथों में विभिन्न नारे लिखी तख्तियां हाथों में लिये पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए पुराना बीडीओ ऑफिस से रहीमगंज, रानीबाग, मेन रोड फुसरो, फुसरो बाजार तक मार्च करते हुए बेरमो प्रखंड स्थित शहीद स्मारक पहुंचे, जहां दो मिनट का मौन धारण कर मारे गये पर्यटकों को श्रद्धांजलि दी. आक्रोश मार्च में शामिल लोगों ने केंद्र सरकार से आतंकवाद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की. कहा कि पाकिस्तान केआतंकी ठिकानों को समूल नष्ट कर दिया जाए. अब वक्त आ गया है, जब आतंकवाद का नाश जरूरी है, ताकि शहीदों की आत्मा को शांति मिले और देश विरोधियों को माकूल जवाब दिया जा सके. इस मौके पर बैभव चौरसिया, भरत वर्मा,पंकज पांडेय, मंचू सिंह, राजेश शर्मा, कैलाश ठाकुर, कुल्ला राव, विक्कू सिंह, सुबोध साव, बिट्टू रवानी, भोली सिंह, आशुतोष सिंह, विनय बरनवाल, अर्चना बरनवाल, नवीन महतो, चंदन चौहान सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है