Bokaro News : चास मारवाड़ी सम्मेलन अध्यक्ष सत्र 2025- 27 का चुनाव रविवार को धर्मशाला मोड़ स्थित मारवाड़ी पंचायत भवन में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ. आम सभा द्वारा नियुक्त दोनों चुनाव पदाधिकारी अमन सिंघानिया एवं अनूप सुद्रानिया के नेतृत्व और उनकी टीम एवं आदर्श विद्या मंदिर के शिक्षकों के सहयोग से हुए चुनाव में चास मारवाड़ी सम्मेलन के 201 सदस्यों में से 155 सदस्यों ने अपना मताधिकार का प्रयोग किया. प्रत्याशी अनुराग केजरीवाल को 100 मत एवं संजय अग्रवाल को 55 मत प्राप्त हुए. चुनाव में कोई भी मतपत्र रद्द नहीं हुआ. 45 मतों से अनुराग केजरीवाल विजयी घोषित किये गये. चुनाव पदाधिकारी ने विजयी प्रत्याशी को प्रमाण-पत्र एवं दूसरे प्रत्याशी को प्रशंसा पत्र प्रदान किया. चुनाव पदाधिकारी अमन सिंघानिया एवं अनूप सुद्रानिया के नेतृत्व में उनकी टीम में प्रमोद लाठ, दीपक खंडेलवाल, पीयूष जैन, विपुल केजरीवाल, रौनक अग्रवाल, श्रवण टमकोरिया, अमित हेमका, विकास केजरीवाल, राजेंद्र जालान, विवेक अग्रवाल एवं गौरव मुरारका का योगदान रहा. विजय घोषणा के बाद मारवाड़ी समाज के लोगों ने अनुराग केजरीवाल को सम्मानित किया और मिठाई खिलाकर एक-दूसरे को बधाई दी. मौके पर डॉ रतन केजरीवाल, गोपाल मुरारका, जय प्रकाश तापड़िया, जगदीश जगनानिया, राज केजरीवाल, सिद्धार्थ जैन, गोपाल टमकोरिया,अक्षत केजरीवाल, मुकेश अग्रवाल, पीयूष जैन, पंकज आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है