फुसरो, पुलिस और प्रशासन की ओर से शुक्रवार को कई थाना क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकाल कर मुहर्रम का त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की गयी. बेरमो बीडीओ मुकेश कुमार, बेरमो थाना प्रभारी रोहित कुमार सिंह की अगुआई में फुसरो में फ्लैग मार्च निकाला गया. इस दौरान विधि व्यवस्था व जुलूस का रूट चार्ट का निरीक्षण किया. बीडीओ और थाना प्रभारी ने कहा कि संवेदनशील जगहों व धार्मिक स्थलों के समक्ष मजिस्ट्रेट के साथ जवान तैनात रहेंगे. जगह-जगह ड्रोन व सीसीटीवी कैमरे से निगरानी रखी जायेगी. सभी रूट का सत्यापन और संवेदनशील जगहों को चिह्नित कर लिया गया है. मौके पर थाना के एसआइ, एएसआइ व पुलिस जवान मौजूद थे.
गांधीनगर थाना की पुलिस ने बेरमो बीडीओ मुकेश कुमार के नेतृत्व में जरीडीह बाजार झंडा चौक से फ्लैग मार्च निकाला और ऊपर बाजार, सब्जी मंडी, नीचे पट्टी, मस्जिद मोहल्ला आदि क्षेत्रों का भ्रमण किया. बीडीओ ने लोगों से सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्योहार मनाने की अपील की. कहा कि जुलूस में शामिल लोग संयमित रहे. भड़काऊ नारेबाजी नहीं करें. मौके पर थाना प्रभारी धनंजय कुमार सिंह, एसआइ रवि नारायण झा, एएसआइ राजेश छतरी सहित जवान थे.शांति समिति की बैठक
गोमिया थाना में शुक्रवार को शांति समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता बीडीओ महादेव कुमार महतो ने की. उन्होंने कहा मुहर्रम के त्योहार के दौरान कोई ऐसा कार्य ना करें, जिससे किसी को ठेस पहुंचे. गोमिया में आपसी भाईचारा एक मिसाल है. थाना प्रभारी रवि कुमार महतो ने कहा कि जिन क्षेत्रों में ताजिया का मिलन होता है, वहां पुलिस की गश्ती रहेगी. किसी प्रकार की अप्रिय सूचना मिलती है तो तुरंत पुलिस को बताये. जुलूस के दौरान शर्तों का पालन करें, निर्धारित रूट में परिवर्तन नहीं करें, ताजिया की ऊंचाई 13 फीट से अधिक नहीं रखें. जुलूस में आपत्तिजनक झंडा नहीं होना चाहिए और उत्तेजक व भड़काऊ नारे नहीं लगायें. धार्मिक स्थान, विद्यालय, अस्पताल के सामने डीजे नहीं बजाना है. बैठक में मुखिया शोभा देवी, विनोद विश्वकर्मा, तारामनी देवी, कांग्रेस नेता रामकिशुन रविदास, माले नेता सुरेंद्र यादव, दुलाल प्रसाद, जानकी यादव, मुखिया सावित्री देवी, पंसस गीता देवी, विष्णु लाल सिंह, शेफ अली, पंकज जैन, श्याम सुंदर महतो, रामकिशुन रविदास, राजू चौहान, शंकर पासवान, सुरेश यादव ,मो शाहबाज़,अकबर अंसारी, दरबारी मांझी, विकास कुमार जैन, सुधीर सिंह, चितरंजन सिंह ,मैमून निशा, कृष्ण दयाल सिंह, दुलाल प्रसाद आदि थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है