Bokaro News : डीपीएस बोकारो के छात्र रहे आर्यन ने जेपीएससी (झारखंड लोकसेवा आयोग) की परीक्षा में शानदार सफलता प्राप्त कर अपने विद्यालय, परिवार और शहर का नाम रोशन किया है. उसने 36वां रैंक हासिल किया है. आर्यन ने यूपीएससी सिविल सर्विसेज परीक्षा 2024 में 262वां रैंक भी हासिल किया था. आर्यन नर्सरी से ही डीपीएस का छात्र रहे. 10वीं की परीक्षा 10 सीजीपीए अंक के साथ पास की थी, तो 2018 में 94.80 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं में सफलता पायी थी. विद्यालय के प्राचार्य डॉ एएस गंगवार ने आर्यन की उसकी सफलता पर बधाई देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. गत वर्ष बीएसएल से सेवानिवृत्त हुए पूर्व अभियंता महेन्द्र प्रसाद व गृहिणी काजल के होनहार पुत्र आर्यन की बड़ी बहन आयशना भी डीपीएस बोकारो की छात्रा थीं, जो आज आगरा में बतौर चिकित्सक कार्यरत हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है