फुसरो. फुसरो मार्केट एसोसिएशन के संस्थापक कामेश्वर शर्मा की 36वीं पुण्यतिथि शुक्रवार को फुसरो बाजार में मनायी गयी. मौके पर उनकी प्रतिमा का अनावरण बेरमो विधायक कुमार जयमंगल की मां रानी सिंह, स्व शर्मा की पत्नी ज्ञानती शर्मा, कांग्रेस नेत्री डॉ उषा सिंह, पुष्कर शर्मा, पुत्रवधू दीप्ति शर्मा, मधुकर शर्मा आदि ने किया. रानी सिंह ने कहा कि स्व कामेश्वर शर्मा फुसरो के अभिभावक के रूप में सदैव समाज के लिए कार्य करते रहे. समाज के प्रति उनके कार्यों को कभी भुलाया नहीं जा सकता. उन्होंने अनपति देवी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर का नींव रखी थी. युवा व्यवसायी संघ फुसरो के संरक्षक देवी दास, मो कलाम खान व कृष्ण कुमार ने कहा कि स्व शर्मा सभी को साथ लेकर चलते थे. डॉ उषा, व्यवसायी संघ के अध्यक्ष बैभव चौरसिया व पुष्कर शर्मा ने कहा कि वह हमेशा दूसरों की मदद को तत्पर रहते थे. धन्यवाद ज्ञापन जितेंद्र सिंह ने किया. मौके पर सर्किल इंस्पेक्टर नवल किशोर सिंह, बेरमो थाना प्रभारी रोहित कुमार सिंह, कांग्रेस के बेरमो प्रखंड अध्यक्ष छेदी नोनिया, विधायक प्रतिनिधि उत्तम सिंह, कांग्रेस फुसरो नगर अध्यक्ष सूरज मित्तल, रामनरेश शर्मा, मिथिलेश शर्मा, राकेश शर्मा,अशोक सिंह, मनोज शर्मा, बिनोद चौरसिया, डॉ एस कुमार, राकेश जैन, संतोष भगत, मो कलाम, राम छाबड़ा, विजय सिंह, भोला दिगार, सलीम जावेद, पवन शर्मा, गोपी डे, अशोक शर्मा, अर्चना शर्मा, कलावती देवी, प्रिया कुमारी, सोनमती देवी, पारख शर्मा आदि थे.
अनपति देवी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में भी किये गये याद
फुसरो. अनपति देवी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, फुसरो में विद्यालय के संस्थापक कामेश्वर शर्मा की पुण्यतिथि मनायी गयी. विद्यालय सचिव अमित कुमार सिंह, प्रधानाचार्य पंकज कुमार मिश्रा, स्व शर्मा की पुत्रवधू दीप्ति शर्मा, प्रियंका शर्मा व अर्चना शर्मा आदि ने उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किये. मौके पर आचार्या रंजू झा, साधन चंद्रधर समेत अन्य शिक्षक व छात्र- छात्राएं थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है