जारंगडीह, कहते हैं अगर जुनून और हौसला बुलंद हो, तो कोई भी ऊंचाई दूर नहीं होती है. ऐसा ही कर दिखाया है बेरमो प्रखंड के जारंगडीह निवासी ऑटो चालक नरेश प्रसाद चौधरी की बेटी प्रियांशु चौधरी ने. राजस्थान के जयपुर में आयोजित मिस ग्रैंड इंडिया प्रतियोगिता में झारखंड का प्रतिनिधित्व कर रही प्रियांशु फाइनल में पहुंच गयी हैं.
पहले भी हासिल की है कई सफलता
प्रियांशु तीन बहनों में सबसे बड़ी हैं और वर्ष 2024 में मिस इंडिया झारखंड का खिताब जीत चुकी हैं. वर्ष 2025 के मिस यूनिवर्स झारखंड के टॉप-5 में भी जगह बना चुकी हैं. वे मिस स्पॉटलेस फेस ऑफ इंडिया और नॉर्थ ईस्ट आइकॉन ऑफ इंडिया की रनर अप भी रह चुकी हैं. और पूरे जिले को प्रियांशु की जीत का इंतजार है. माता-पिता को अपनी बेटी की मेहनत पर गर्व है और पूरा परिवार उनकी सफलता की कामना कर रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है