Bokaro News : स्वास्थ्य विभाग की ओर से शुक्रवार को राष्ट्रीय डेंगू दिवस का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत प्रभात फेरी से की गयी. आमलोगों को जागरूक करने के लिए रैली निकाली गयी. रैली को हरी झंडी दिखा कर सीएस डॉ अभय भूषण प्रसाद, डॉ रेणु भारती ने रवाना किया. डेंगू के कारण व बचाव की जानकारी दी गयी. बुखार लगातार रहने पर तुरंत चिकित्सकीय परामर्श लेने को कहा गया, ताकि समय पर डेंगू का इलाज किया जा सके. मौके पर आशीष कुमार सहित अन्य मौजूद थे.
जरीडीह-पेटरवार में भी हुआ कार्यक्रम :
जरीडीह प्रखंड के टांड़मोहनपुर पंचायत भवन में शुक्रवार को विश्व डेंगू दिवस मनाया गया. उद्घाटन मुखिया उर्मिला देवी व पंसस जयंती देवी ने किया. संचालन स्वास्थ्य विभाग के एमटीएस शैलेश कुमार व एमपीडब्ल्यू एसई दिनू दास ने किया. इस ग्राम सभा में ग्रामीणों को डेंगू रोग से बचाव को लेकर जागरूक किया गया. मौके पर बीटीटी महेश प्रसाद शर्मा, एएनएम उर्वशी कुमारी, आंगनबाड़ी सेविका गायत्री देवी, सहिया रूपलता देवी, डालेश्वरी देवी आदि उपस्थित थे. इधर, पेटरवार अंतर्गत ग्राम टकाहा के सामुदायिक भवन में स्वास्थ्य कर्मियों के सहयोग से ग्राम सभा का आयोजन कर जन समुदाय को डेंगू से बचाव को लेकर जागरूकता किया गया. मौके पर मलेरिया पर्यवेक्षक विजय रजक ने बताया कि डेंगू से बचाव के लिए अपने घर के आस-पास साफ-सफाई रखने, हमेशा मच्छरदानी में सोने एवं पानी उबाल कर पीना चाहिए तथा बुखार आने पर नजदीकी सरकारी स्वास्थ्य केंद्र में जाकर मुफ्त में जांच एवं उपचार करवाना चाहिए. मौके पर मुख्य रूप से एमपीडब्ल्यू ज्ञानी प्रसाद महतो, बीटीटी सुनीत देवी, सहिया साथी सरिता देवी एवं उक्त पंचायत के सभी सहिया उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है