Bokaro News : चंद्रपुरा थर्मल में गुरुवार को सड़क सुरक्षा के तहत गुरुवार को जागरूकता रैली निकाली गयी. इसमें डीवीसी अधिकारी, कर्मी, वोकेशनल ट्रेनिंग ले रहे प्रशिक्षणार्थी सहित काफी संख्या में ठेका मजदूर शामिल हुए. सड़क सुरक्षा पर लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से प्लांट से रैली निकाली गयी. विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण कर रैली प्लांट गेट पहुंची. यहां नुक्कड़ सभा में सीटीपीएस वरीय महाप्रबंधक सह परियोजना प्रधान वीएन शर्मा ने कहा कि सड़क पर वाहन चलाने के दौरान सुरक्षा का हमेशा ध्यान रखें. यह आपके जीवन के लिए महत्वपूर्ण है. दोपहिया चालकों को हेलमेट, जूता पहन कर वाहन चलाने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि ट्रैफिक नियमों की अनदेखी से दुर्घटनाएं होती हैं. इसलिए सावधानी बरतें. रैली में उप महाप्रबंधक (सुरक्षा) रंजीत कुमार चौबे, डीजीएम (एम) राजीव रंजन, राजीव ओझा, कंचन स्मिता टोप्पो, वरीय प्रबंधक अभिमन्यु सिंह, हरि मुकुंद प्रजापति, एमबी माजी, राजीव कुमार झा, पीसी मंडल आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है