Bokaro News : ध्वनि फाउंडेशन बेंगलुरु के ट्रस्टी शिवगुरु एवं दिव्या ने गुरुवार को आदर्श ग्राम विकास सेवा समिति, नावाडीह के कार्यालय का निरीक्षण किया. इस दौरान संस्था द्वारा संचालित कृषि, शिक्षा, महिला सशक्तीकरण और आजीविका विकास कार्यक्रमों की जानकारी ली गयी. उन्होंने प्रशिक्षण केंद्र, लाभार्थियों के फीडबैक और फील्ड गतिविधियों का अवलोकन कर संस्था के कार्यों की सराहना की. समिति के सचिव बासुदेव शर्मा सहित संस्था की के सदस्य मौजूद थे. ट्रस्टी ने संस्था द्वारा समुदाय के बीच पारदर्शी और प्रभावशाली कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए, भविष्य में संस्थागत सहयोग और सामुदायिक विकास के लिए मिलकर कार्य करने की संभावना जतायी. सचिव बासुदेव शर्मा ने कहा कि ध्वनी फाउंडेशन के साथ संवाद और मार्गदर्शन से हमें नयी ऊर्जा प्राप्त हुई हैं. मौके पर अध्यक्ष ठाकुर महतो, अनवर अंसारी, पिंकी देवी, पुष्पा देवी, संगीता देवी, अजय कुमार, असगर अंसारी, मुस्तकीम, राजू कुमार, चंदन कुमार, अरुण कुमार, मदन महतो, हरी महतो, बिलालुद्दीन आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है