Bokaro News : चंदनकियारी के झाबरा गांव में ग्रामीणों द्वारा पकड़ कर पुलिस को सौंपे गये संदिग्ध बांग्लादेशी नागरिक को बोकारो पुलिस कोई जोखिम लेने के मूड में नहीं है. एसपी मनोज स्वर्गियारी के निर्देश पर चंदनकियारी से लेकर बोकारो तक की पुलिस अलर्ट मोड पर है. पुलिस निगरानी में सदर अस्पताल में इलाजरत संदिग्ध के बताये स्थायी निवास स्थल की पड़ताल बोकारो पुलिस कर रही है. पुलिस अधिकारियों की टीम ने कई बार संदिग्ध से बातचीत करने की कोशिश की, लेकिन संदिग्ध हर बार विक्षिप्त सा व्यवहार कर रहा है. ऐसे में पुलिस को उसके बारे में जानकारी जुटाने में कठिनाई हो रही है.
क्या है संदिग्ध से जुड़ा पूरा मामला :
चंदनकियारी प्रखंड के झाबरा गांव के ग्रामीणों ने शुक्रवार की देर रात एक संदिग्ध बांग्लादेशी नागरिक को खदेड़ कर पकड़ा और उसे चंदनकियारी पुलिस के हवाले कर दिया. उस व्यक्ति ने सीएचसी चंदनकियारी में चिकित्सकीय जांच के दौरान उसने खुद को बांग्लादेश के ढाका का निवासी बताया. 40 वर्षीय संदिग्ध ने अपना नाम मोसम बिला, पिता नारा मियां, गांव गोलगनिया, थाना भंडारिया, जिला फिरोजपुर ढाका (उत्तर) बताया है. उसके पास से पुलिस को कोई पहचान पत्र व कोई दस्तावेज नहीं मिला. पूछताछ में संदिग्ध लगातार अपना बयान बदल रहा है. लगातार बड़बड़ा रहा है. ऐसे में चंदनकियारी अस्पताल से चिकित्सकों ने मानसिक परेशानी बताते हुए शनिवार की रात करीब आठ बजे उसे सदर अस्पताल बोकारो कैंप दो रेफर कर दिया. इधर, चंदनकियारी के ग्रामीणों के अनुसार झाबरा गांव में एक नहीं, कई संदिग्ध संदिग्ध घूम रहे थे. संदेह होने पर सभी को खदेड़ गया. एक पकड़ में आया. बाकी सब भी फरार हो गये.बोले एसपी :
बोकारो एसपी मनोज स्वर्गियारी ने कहा कि संदिग्ध की स्थिति विक्षिप्त सी प्रतीत हो रही है. इसके बाद भी बोकारो पुलिस लगातार संदिग्ध पर नजर रखे हुए है. हालत सामान्य होने पर संदिग्ध के बारे में जानने का प्रयास किया जायेगा. फिलहाल संदिग्ध के बताये हुए स्थायी निवास स्थल की जानकारी ली जा रही है. पुलिस पूरी स्थिति पर नजर बनाए हुए है.चंदनकियारी ही नहीं, पूरा राज्य खतरे की जद में है : अमर बाउरी
चंदनकियारी.
चंदनकियारी प्रखंड के झाबरा गांव से शुक्रवार को संदिग्ध बांग्लादेशी नागरिक की गिरफ्तारी को लेकर क्षेत्र के चौक-चौराहों पर चर्चा जोरों पर है. लोग चंदनकियारी में लगातार बढ़ी रही चोरी की घटनाओं से इसे जोड़ कर देख रहे हैं. इधर घटना को रोहिंग्या घुसपैठियों के एंगल से जोड़ कर देखा जा रहा है. चंदनकियारी के पूर्व विधायक सह नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने कहा है कि जिसका अंदेशा था, अब वह हकीकत बन रहा है. खतरा लगातार बढ़ रहा है. अब सतर्क रहना जरूरी है. यह केवल एक घटना नहीं, बल्कि हमारी ‘माटी-बेटी-रोटी’ के अस्तित्व पर सीधा हमला है. चंदनकियारी ही नहीं, पूरा झारखंड आज खतरे की जद में है. हम अपनों के सम्मान से समझौता नहीं करेंगे. यह झारखंड की अस्मिता की लड़ाई है. भाजपा इस चुनौती के खिलाफ हर मोर्चे पर डटी रहेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है