Bokaro News :बेरमो बीडीओ मुकेश कुमार ने गुरुवार को जरीडीह पूर्वी पंचायत में पीडीएस दुकानदार भरत प्रसाद सिन्हा, हीरालाल रजक, अभिमन्यु सिन्हा की दुकान का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने अनाज वितरण की जानकारी ली. पंजियों की जांच की. इसके अलावा अतिरिक्त स्वास्थ्य उपकेंद्र, अमलो तथा सीएचसी बेरमो अस्पताल का भी निरीक्षण किया. सभी स्वास्थ्य केंद्रों के चिकित्सक, एएनएम तथा अन्य स्वास्थ्यकर्मियों के ड्यूटी रोस्टर की जानकारी ली.
पीडीएस डीलरों के साथ की बैठक
प्रखंड कार्यालय के सभाकक्ष में बीडीओ श्री कुमार ने सभी पीडीएस डीलरों के साथ बैठक की. उन्होंने मई माह का खाद्यान्न शत प्रतिशत वितरण ससमय पर करने का निर्देश दिया. ताकि जून, जुलाई तथा अगस्त माह का अनाज का ससमय उठाव किया जा सके. मौके पर पीडीएस डीलर दिनेश कुमार, दिनेश अग्रवाल, सुभाष महतो, रमेश कुमार, सुकरा मुंडा, अजय कुमार पांडेय, सुरेश कुमार, लक्ष्मण ठाकुर, पंकज कुमार डे, नारायण शर्मा, रूपेश कुमार, हरेंद्र कुमार, माइकल पीटर, अभिमन्यु कुमार सिन्हा, पंकज कुमार, पीयूष कुमार डे, संजय कुमार सिंह, हीरालाल रजक, सुदेश साव, नंदकिशोर सिंह, नीरज सिंह, मनोज कुमार, सत्येंद्र मोदी, राकेश कुमार, गौरव कुमार मौजूद थे
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है