28.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : बड़ा नाला अतिक्रमण से हो गया संकरा, जल-जमाव से परेशानी

Bokaro News : प्रभात खबर आपके द्वार में शिवपुरी कॉलोनी और पटेल नगर में लोगों ने साझा की समस्याएं

Bokaro News : चास नगर निगम के शिवपुरी कॉलोनी और पटेल नगर में रविवार को प्रभात खबर आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर निगम के वार्ड संख्या 18 और 19 की विभिन्न कॉलोनियों के दर्जनों लोगों ने भाग लिया और जल जमाव, नाला का अतिक्रमण, सफाई व्यवस्था, जर्जर सड़क सहित कई समस्याएं साझा कीं. कहा कि वर्षों से पूरे बरसात में शिवपुरी कॉलोनी और पटेल नगर के लोग जल-जमाव की समस्या को जूझते आ रहे हैं. चास पुरुलिया मुख्य पथ से शिवपुरी कॉलोनी, पटेल नगर होते हुए सिंगारी जोरिया तक बहने वाले नाला की चौड़ाई कभी बहुत ज्यादा हुआ करता था. उस समय बरसात का पानी आसानी से निकाल जाता था और लोगों को कोई परेशानी नहीं होती थी. शिवपुरी कॉलोनी निवासी जेके सिंह, दयानंद प्रसाद, अभय कुमार मुन्ना, अनुज कुमार, परशुराम साह, आतिश कुमार सिंह सहित अन्य ने कहा कि यह नाला चास नगर निगम क्षेत्र के सात वार्ड की लगभग 40 हजार की आबादी के सीवरेज के पानी एवं महतो बांध के ओवरफ्लो पानी को संग्रह कर शिवपुरी कॉलोनी वार्ड संख्या 18 से शुरू होकर वार्ड 32 अभिमन्यु नगर, पटेल नगर, वार्ड 19 सरस्वती नगर, अशोक वाटिका कॉलोनी, भगवती कॉलोनी, बिहार कॉलोनी, दारकु नगर, जगदंबा मंदिर स्थित श्री कृष्णापुरी कॉलोनी होते हुए प्रभात होटल के पास सिंगारी जोरिया में मिलता है. इस नाला में जोधाडीह मोड़, वार्ड संख्या 34 सीडी राय पथ, हनुमान मंदिर वार्ड संख्या 33 स्वामी सहजानंद कॉलोनी, केदार दास नगर पुनर्वास क्षेत्र, विस्थापित कॉलोनी और वार्ड संख्या 33 के साथ ही वार्ड संख्या 31 आइटीआइ मोड़ से विभिन्न नालाें के जरिये सीवरेज का पानी आकर मिलता है. स्थानीय लोगों ने बताया कि सर्वे नक्शा में नाला की चौड़ाई 20 फीट से ज्यादा निर्धारित है, किंतु धरातल पर उक्त नाला की चौड़ाई छह फीट से लेकर एक से दो फीट तक हो गयी है. इतना ही नहीं, उक्त नाला के ऊपर नगर निगम द्वारा आरसीसी ढलाई कर दिया जाने से नियमित सफाई भी नहीं हो पाती है. बरसात के दिनों में नाले के अंदर से जल निकासी नहीं होने से पूरे क्षेत्र के दर्जनों घरों में पानी घुस जाता है. रास्ते में पानी जमा हो जाता है.

नाला से अतिक्रमण हटेगा, तभी जल जमाव से मिलेगी निजात : पटेल नगर निवासी दिलीप सिंह, शत्रुघ्न सिंह, नेपाली सिंह, साधुशरण सिंह, गोपाल सिंह सहित अन्य ने कहा कि लगभग तीन किलोमीटर लंबे इस नाला की हालत दयनीय हो गयी है. विभिन्न कॉलोनियों के लोगों ने नाला का अतिक्रमण कर संकीर्ण कर दिया गया है. उक्त नाला का अतिक्रमण भविष्य में चास नगर निगम के लिए भयंकर जनसमस्या एवं आपदा का कारण बन सकता है. हाल ही में हुई बारिश में इस क्षेत्र के शिव मंदिर सहित अनेक निवासियों के घर में नाला का पानी घुस गया, जिससे अभी तक लोग परेशान हैं. निगम प्रशासन को नक्शा के माध्यम से सर्वे करा कर नाला को अतिक्रमण मुक्त कराने की जरूरत है .

जलजमाव से बढ़ा मच्छर का प्रकोप :

कार्यक्रम में पटेल नगर निवासी सत्यजीत चौहान शिवपुरी कॉलोनी निवासी जेलर सिंह, अनुज कुमार, परशुराम साह आदि ने कहा कि बारिश के बाद जगह-जगह जल जमाव हो गया है, जिससे चारों तरफ दुर्गंध फैल रही है और मच्छर का प्रकोप भी बढ़ गया है. निगम की ओर से नियमित फॉगिंग भी नहीं की जाती है. लोगोंने कहा कि जगह-जगह कचरे का अंबार लगा हुआ है. साथ ही कई नाली भी जाम है. पटेल नगर क्षेत्र में निगम के सफाई कर्मी भी नियमित रूप से नहीं आते हैं, जिससे कई जगहों कचरे का ढेर लग गया है. सप्ताह में एक दिन घर के कचरे उठाव होने से लोग भी इधर-उधर कचरा को फेंक देते हैं. निगम को नियमित रूप से कचरे का उठाव कराना चाहिए.

निगम प्रशासन अतिक्रमण हटाने के दिशा में करे कार्य

बड़ा नाला का अतिक्रमण भविष्य में हमलोगों के लिए बड़ी समस्या एवं आपदा का कारण बन सकता है. निगम प्रशासन को इस गंभीर समस्या पर संज्ञान लेने की जरूरत है. निगम सफाई व्यवस्था को भी दुरुस्त करे.

– अभय कुमार मुन्ना , शिवपुरी कॉलोनी

पूरे बरसात हमलोग जल जमाव से परेशान रहते हैं. एक दो घंटे की बारिश के बाद शिवपुरी कॉलोनी का मंदिर आधा डूब जाता है. नाला का अतिक्रमण करने वाले लोगों पर निगम प्रशासन सख्ती से करवाई करे.

– अरविंद पांडेय , शिवपुरी कॉलोनीबारिश के बाद नाली का गंदा पानी मंदिर परिसर में घुस जाता है, जिसमें लोगों को पूजा करने में परेशानी होती है. निगम इस समस्या का जल्द से जल्द समाधान करे. बरसात में सफाई व्यवस्था को दुरुस्त की जानी चाहिए.

– संजीव कुमार सिंह , शिवपुरी कॉलोनी

बारिश के बाद जगह-जगह जल जमाव हो गया है और दुर्गंध से लोग परेशान हैं. क्षेत्र में मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ गया है. निगम नियमित रूप फॉगिंग कराये, ताकि लोग मच्छर के प्रकोप से बच सकें.

– गणेश सिंह , शिवपुरी कॉलोनीनिगम प्रशासन नक्शा के अनुरूप सर्वे करा कर बड़ा नाला का निर्माण कराये, तभी जल जमाव की समस्या से यहां के लोगों को निजात मिलेगी. अतिक्रमण के कारण 20 फीट चौड़ा नाला आज एक-दो फीट में सिमट कर रह गया है.

– केके सिंह , शिवपुरी कॉलोनी

पटेल नगर के पास यह नाला जोरिया की तरह चौड़ा हुआ करता था, लेकिन वर्तमान समय के कुछ लोग नाला की जमीन पर घर बना लिये हैं, जिसका खामियाजा हम सभी को भुगतना पड़ रहा है. पूरे बरसात जीवन अस्त व्यस्त रहता है.

– ओम प्रकाश , पटेल नगरबारिश के दिनों में पटेल नगर के लोगों को कहीं भी आने-जाने में बहुत परेशानी होती है. सड़क में पानी भर जाता है. बच्चे स्कूल नहीं जा पाते हैं. मुख्य नाला सालों भर जाम रहता है. निगम प्रशासन सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करे.

– ब्रजेश कुमार गुप्ता

20 फीट चौड़ा नाला अतिक्रमण से दो फीट में सिमट गया है. कई जगह निगम द्वारा नाला के ऊपर आरसीसी ढलाई कर दिये जाने से नियमित सफाई नहीं हो पाती है. बारिश के दिनों में दर्जनों घर डूब जाता है.

– आतिश कुमार सिंह, चास

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel