26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : कई घरों में घुसा बड़ा नाला का पानी, लोग परेशान

Bokaro News : रुक-रुक कर हो रही बारिश के कारण संडे बाजार लंबी सेंटर से गोदोनाला तक बने बड़ा नाला में पानी का बहाव तेज होने और पुल-पुलिया जाम होने से कई क्षेत्रों के घरों तथा झुग्गी झोपड़ियाें में पानी घुस गया है.

गांधीनगर, रुक-रुक कर हो रही बारिश के कारण संडे बाजार लंबी सेंटर से गोदोनाला तक बने बड़ा नाला में पानी का बहाव तेज होने और पुल-पुलिया जाम होने से कई क्षेत्रों के घरों तथा झुग्गी झोपड़ियाें में पानी घुस गया है. इससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है. सोमवार को बेरमो पूर्वी मुखिया दुर्गावती देवी ने निजी मद से संडे बाजार बद्री फाइल में बड़े नाला व उसके आसपास की सफाई जेसीबी मशीन से करायी. यहां पुलिया जाम होने से मुखिया के बद्री फाइल स्थित घर में भी सोमवार की दोपहर में पानी घुस गया. इससे कई सामान बर्बाद हो गये. आसपास के क्षेत्र के घरों के अलावे भुइया पट्टी में भी कई घरों में पानी घुस गया. मुखिया दुर्गावती देवी व दिनेश पांडे ने बताया कि लंबी सेंटर के समीप सीसीएल के एकेके ओसीपी का लाखों गैलन पानी बड़े नाले में रोजाना बहाया जाता है. लगातार बारिश होन पर नाला ओवरफ्लो करने लगता है. इसके कारण लोगों के घरों में पानी घुस रहा है. संडे बाजार मुख्य सड़क, बद्री फाइल, धनेश फाइल, संडे बाजार फुटबॉल मैदान के समीप इसे नाले में बनी पुलिया भी जाम है. पंचायत के मद से नाला की मरम्मत तथा पुल पुलिया को दुरुस्त कराया गया था, परंतु पानी के तेज बहाव के कारण समस्या हो रही है. सीसीएल प्रबंधन नाला काे चौड़ा कराये. इस बाबत पीओ सत्येंद्र सिंह को भी जानकारी दी गयी है. उन्होंने सिविल विभाग के अधिकारियों को भेज कर वस्तुस्थिति की जानकारी लेने की बात कही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel