Bokaro News : पेटरवार थाना क्षेत्र लुकैया गांव स्थित बजरंग बली मंदिर के निकट एलएच-23 पर एक एलपी ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. सीएचसी पेटरवार में प्राथमिक उपचार कर उसे सदर अस्पताल बोकारो रेफर कर दिया गया. दुर्घटना में युवक का दाहिना पैर बुरी तरह से कुचला गया है. बताया जाता है कि दांतू पंचायत के गांव जोरिया निवासी कवारी सिंह(35 वर्ष) अपने घर से पेटरवार बाजार आ रहा था. इसी क्रम में भारत माला के तहत फोरलेन निर्माण कार्य में बन रहे पुल के निकट पीछे से आ रहे सीमेंट लदे एलपी ट्रक उसे अपनी चपेट में ले लिया. घटनास्थल पर डस्ट जमा था, जिस कारण बाइक सवार स्लिप कर गया. इसके बाद एलपी ट्रक का पिछला चक्का युवक के पैर पर चढ़ गया. घटना के बाद चालक ट्रक को किनारे खड़ा कर फरार हो गया. पेटरवार पुलिस ने घटनास्थल पहुंच कर ट्रक को अपने कब्जे में लिया. बताते चलें कि आये दिन उक्त स्थल पर एनजी सड़क निर्माण कंपनी के मनमानी रवैया के कारण दुर्घटनाएं घट रही हैं, परंतु कंपनी द्वारा एनजीटी के नियमों को ताक में रखकर मनमाने तरीके से कार्य किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है