गांधीनगर, भाजपा कार्यकर्ताओं ने फ्राइडे बाजार स्थित भगत सिंह चौक और बारीग्राम के आंबेडकर चौक में जम कर पटाखे फोड़े और खुशी का इजहार किया. हिंदुस्तान जिंदाबाद, पाकिस्तान मुर्दाबाद, के नारे भी लगाये. प्रखंड अध्यक्ष चंद्रप्रकाश सिंह ने कहा कि भारत सरकार ने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है. देशवासियों को सेना पर गर्व है. मौके पर अजय राम, मृत्युजंय पांडे, कर्ण कुमार, अभिमन्यु सिन्हा, रवि हरि, ओम प्रकाश, बाबू पासवान, रमेश रजक, गुरचरण हरि, आजसू के वीरू हरि, महेश प्रसाद, रामजीत कोल, रामदेव राम आदि थे.
चंद्रपुरा में भी खुशी की लहर, लोगों में हर्ष
चंद्रपुरा. भारतीय सेना की कार्रवाई से चंद्रपुरा में भी खुशी की लहर है.जनप्रतिनिधियों, पंचायत प्रतिनिधियों सहित अन्य लोगों ने सेना की कार्रवाई पर खुशी जतायी. चांदनी परवीन, नीतू सिंह, जदू महतो, लखी हेंब्रम, विनोद पाठक, प्रवीण सिंह, अनिता गुप्ता, राजेश सिन्हा, बिगन महतो, प्रेम कुमार, अनुग्रह नारायण सिंह, खर्शीद आलम, नारायण मरांडी, मो समीद, इसलाम अंसारी आदि ने कहा कि प्रधानमंत्री ने जो कहा, उसे पूरा किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है