बोकारो, बोकारो जिले में तीन स्थानों पर मॉक ड्रिल किया गया. अपराह्न 03 बजे नियंत्रण कक्ष सक्रिय व स्वयंसेवकों की रिपोर्टिंग हुई. शाम चार बजे एयर रेड सायरन (नकली) ब्लैकआउट सिमुलेशन शुरू हुआ. 04:10 संचार अभ्यास में रेडियो व हॉटलाइन के माध्यम से भारतीय वायु सेना नोड के साथ लिंक-अप किया गया. शाम 04:20 बजे चिह्नित क्षेत्र में निकासी शुरू हुआ. शाम 04:30 बजे बचाव अभियान, छलावरण उपाय व छाया नियंत्रण कक्ष का अभ्यास किया गया. 05 बजे सार्वजनिक जागरूकता डेमो (सीपीआर, बंकर, अग्निशमन यंत्र का उपयोग) किया गया. 06 बजे परिवहन विचलन योजना की प्रभावशीलता की जांच हुई. शाम 05 बजकर 55 मिनट में शहर की बिजली काट दी गयी. इसके बाद शहर में ब्लैक आउट की स्थिति उत्पन्न हुई. शहर के सभी बड़े प्रतिष्ठान को बंद करा दिया गया था. शाम सात बजे तक पूर्ण अंधेरे में ब्लैकआउट की प्रभावशीलता की जांच व ड्रोन वीडियोग्राफी हुई.
लोगों ने निभायी सहभागिता
जिला प्रशासन की ओर से मॉक ड्रिल को लेकर जागरूक किया गया था. ब्लैक आउट को लेकर लोगों की सहभागिता भी दिखी. ब्लैक आउट के दौरान लगभग सभी घर की लाइट बंद थी. बहुत कम वाहन ही सड़क पर दिखायी दे रहे थे. शाम छह बजे से बारिश भी शुरू हो गयी. इस कारण सड़क पर लोगों का आवागमन बंद रहा. मॉक ड्रिल में स्थानीय प्रशासन, सिविल डिफेंस वार्डन, होम गार्ड्स, नेशनल कैडेट कोर, नेशनल सर्विस स्कीम, नेहरू युवा केंद्र संगठन व स्कूल-कॉलेजों के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है