Bokaro News : पेटरवार प्लस टू हाई स्कूल के मैदान में झारखंड शिक्षा परियोजना के तहत प्रखंड स्तरीय 64 वीं सुब्रतो कप इंटर नेशनल फुटबॉल प्रतियोगिता 2025-26 का आयोजन रविवार को किया गया. उद्घाटन सदमाकला पंचायत की मुखिया सावित्री देवी ने किक मार कर किया.
अंडर 15 वर्ष ब्वॉयज का फाइनल मैच में प्लस टू उत्क्रमित हाई स्कूल रांगामाटी की टीम ने प्लस टू उत्क्रमित हाई स्कूल चांदो की टीम को 1-0 से हरा कर ख़िताब पर कब्जा किया.
अंडर 17 ब्वॉयज का फाइनल मैच प्लस टू उत्क्रमित हाई स्कूल चांदो की टीम ने प्लस टू उत्क्रमित हाई स्कूल ओरदाना की टीम को 1-0 गोल से पराजित कर मैच जीत लिया.
अंडर-12 ब्वॉयज के फाइनल मैच में उत्क्रमित मध्य विद्यालय रुकाम की टीम ने नव प्राथमिक विद्यालय ठडघटिया की टीम को 1-0 गोल से हरा कर खिताब पर कब्जा जमाया. सभी विजेता टीमें जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगी.
इस प्रतियोगिता में मात्र कुल आठ टीमों ने ही भाग लिया. बाकी विद्यालयों के खिलाड़ी निराश होकर बैरंग वापस लौट गये. कई विद्यालयों से पहुंचे खिलाड़ी फॉर्म सही-सही भर कर जमा नहीं कर पाने के कारण प्रतियोगिता में भाग नहीं ले सके. लोगों ने कहा कि बच्चों के साथ-साथ शिक्षक का भी दायित्व बनता है कि फॉर्म सही से भरें और विभाग को भी मौका देना चाहिए, ताकि अधिकतम टीमें प्रतियोगिता में भाग ले सकें और खिलाड़ी अपनी प्रतिभा को निखार सकें.अंत में बीडीओ संतोष कुमार महतो, सांसद प्रतिनिधि सुधीर कुमार सिन्हा, जिप सदस्य प्रह्लाद महतो, बुंडू मुखिया निहारिका सुकृति आदि ने विजेता एवं उप विजेता टीमों को पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया. मौके पर विभागीय पदाधिकारी, शिक्षक-शिक्षिकाएं सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है