Bokaro News : चास के लाल उदय शेखर ने जीपीएससी की परीक्षा में 95वां रैंक प्राप्त कर शानदार सफलता हासिल की है. चास प्रखंड की अलकुशा पंचायत के बोदरो गांव निवासी उदय शेखर वर्तमान में भारत सरकार के कोयला मंत्रालय के तहत नवरत्न पीएसयू एनएलसी इंडिया लिमिटेड में कार्यरत हैं और तमिलनाडु के नेवेली में तैनात हैं. इससे पहले उन्होंने इलेक्ट्रोस्टील स्टील्स लिमिटेड में वरिष्ठ अभियंता के रूप में दो वर्षों तक कार्य किया.
बीआइटी सिंदरी से बीटेक व आइआइटी धनबाद से किया एमटेक :
उदय शेखर की प्रारंभिक शिक्षा आदर्श विद्या मंदिर, बोदरो और चास इंग्लिश एकेडमी से हुई. उन्होंने आगे की शिक्षा जीजीपीएस, सेक्टर-5, बोकारो से की. उन्होंने बीआइटी सिंदरी से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की डिग्री ली और आइआइटी आइएसएम, धनबाद से एमटेक किया. उदय शेखर के पिता दिनेश प्रसाद शर्मा एक वरिष्ठ अधिवक्ता हैं, जबकि माता नमिता देवी गृहिणी हैं.पत्नी प्रेरणा प्रिया जीवनसंगिनी के रूप में हमेशा प्रेरणा देती रही हैं. भाई उदित नारायण शर्मा एनटीपीसी में मुंबई में कार्यरत हैं. बहन प्रियंका शर्मा शिक्षिका हैं. उदय शेखर अपनी सफलता का श्रेय धैर्य, आत्मविश्वास, विफलताओं से मिली सीख, परिवार के सहयोग और निरंतर प्रयास को देते हैं. उदय शेखर की इस उपलब्धि पर पूर्व भाजपा जिला अंबिका ख्वास, भाजपा बिजुलिया मंडल अध्यक्ष बबलू चौबे, मुखिया रोहित रजक, पूर्व मुखिया समरेंद्र नाथ पाठक, मनोज कुमार तिवारी, पूर्व मुखिया आदरी देवी, समाजसेवी महादेव महथा, परमेश्वर दास वैष्णव, अधिवक्ता सोमनाथ शेखर, कामदेव पाठक, दिनेश घोषाल, चंदनकियारी किसान मंच के अध्यक्ष जगन्नाथ रजवार आदि ने उन्हें बधाई दी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है