22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शादी समारोह में परिवार गया था औरंगाबाद, बोकारो डीसी ऑफिस के हेड क्लर्क के घर 12 लाख से अधिक की चोरी

झारखंड के बोकारो जिले में डीसी ऑफिस के हेड क्लर्क रूपेश कुमार के घर में 12 लाख के गहने समेत कैश की चोरी कर ली गयी है. पुलिस जांच में जुटी है. रूपेश शादी समारोह में भाग लेने के लिए अपने परिवार के साथ झारखंड के बोकारो से बिहार के औरंगाबाद गए थे. घर बिल्कुल खाली था. इसी का फायदा उठाकर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दे दिया.

बोकारो, रंजीत कुमार-झारखंड के बोकारो जिले के चीरा चास थाना क्षेत्र की नवीन को-ऑपरेटिव कॉलोनी स्थित आर्य विहार जैस्मिन 11 में रहनेवाले डीसी कार्यालय के हेड क्लर्क रूपेश कुमार के आवास में नकदी सहित लाखों के जेवरात की चोरी कर ली गयी. रूपेश कुमार को घर वापस लौटने के बाद मंगलवार को घटना की जानकारी मिली. इसके बाद घटना की सूचना चीरा चास थाना को दी गयी. पुलिस टीम घटना स्थल पर फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट टीम और डॉग स्क्वॉयड टीम के साथ पहुंची. जांच-पड़ताल शुरू कर दी गयी है. प्रारंभिक जांच के बाद रूपेश के अनुसार 10 से 12 लाख रुपए के जेवतरात के साथ 35 हजार कैश गायब है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. आस-पास लगे सभी सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है.

रूपेश शादी समारोह में गए थे औरंगाबाद


रूपेश के अनुसार वह परिवार के साथ रविवार को शादी समारोह में हिस्सा लेने बिहार के औरंगाबाद गए थे. उनके साथ पत्नी व दो बच्चे भी थे. इस दौरान आवास में ताला लगा दिया गया था. घर पूरी तरह से खाली था. मंगलवार की सुबह जब वापस चीरा चास स्थित आवास लौटे, तो देखा कि घर का ताला टूटा हुआ है. घर के भीतर अलमारी का लॉकर भी तोड़ दिया गया था. उसमें रखी लगभग 10 से 12 लाख रुपए की ज्वेलरी और करीब 35 हजार रुपए कैश गायब थे. इसके अलावा आवास में रखा अन्य सामान भी आवास के अंदर जहां-तहां बिखरा पड़ा था. पुलिस फिंगरप्रिंट और डॉग स्क्वॉयड के सहारे साक्ष्य जुटाने की कोशिश में जुटी हुई है.

ये भी पढ़ें: कल्पना सोरेन संग राजभवन पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन, राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से क्या हुई बात?

जल्द पुलिस गिरफ्त में होंगे अपराधी-एसपी


बोकारो के एसपी मनोज स्वर्गियारी ने कहा कि चीरा चास के बंद आवास में चोरी के मामले में पुलिसिया जांच शुरू कर दी गयी है. सभी साक्ष्य के साथ-साथ सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है. जल्द ही घटना को अंजाम देनेवाले पुलिस गिरफ्त में होंगे.

ये भी पढ़ें: रांची के बिरसा कृषि विश्वविद्यालय में नौकरी का शानदार मौका, इन पदों पर होगी बहाली, ये है लास्ट डेट

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel