Bokaro MLA Shweta Singh: बोकारो विधायक श्वेता सिंह की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही है. एक ओर दो पैन कार्ड रखने के मामले में चुनाव आयोग ने आयकर विभाग को जांच के निर्देश दिये हैं. वहीं, दूसरी ओर चास एसडीओ प्रांजल ढाढा ने भी कांग्रेस विधायक श्वेता सिंह को नोटिस जारी किया है. यह नोटिस कांग्रेस नेता द्वारा चार मतदाता पहचान पत्र रखने से संबंधित दर्ज शिकायत को लेकर जारी किया गया है. एसडीओ ने श्वेता सिंह को इस मामले में तीन जून को अपना पक्ष रखने को कहा है.
क्या है शिकायत
जानकारी के अनुसार, भाजपा के पूर्व विधायक बिरंची नारायण ने चुनाव आयोग से बोकारो विधायक द्वारा चार मतदाता पहचान पत्र रखने की शिकायत की थी. इसके बाद राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बोकारो डीसी को मामले की जांच करने का निर्देश दिया था. एसडीओ ने शिकायतकर्ता बिरंची नारायण को भी नोटिस जारी कर तीन जून को शिकायत से संबंधित पक्ष साक्ष्य व दस्तावेज के साथ रखने के लिए कहा है.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पहले से चल रही है जांच
बता दें कि वर्तमान में बोकारो की विधायक श्वेता सिंह दो पैन कार्ड रखने के मामले में जांच के दायरे में हैं. इस संबंध में राज्य चुनाव पदाधिकारी कार्यालय की ओर से आयकर विभाग को एक चिट्ठी लिखकर श्वेता सिंह के खिलाफ जांच करने के निर्देश दिये गये हैं. मालूम हो कि श्वेता सिंह पर गलत तरीके से दो पैन कार्ड इस्तेमाल करने का आरोप लगाया गया है. उनके एक पैन कार्ड में पिता की जगह उनके पति का नाम लिखा गया है. जबकि, पैन कार्ड में पिता के नाम का ही उल्लेख करना अनिवार्य है.
इसे भी पढ़ें
रांची के जगन्नाथ मंदिर का पुरी कॉरिडोर की तर्ज पर होगा विकास, रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ का प्रयास