21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : बीएसएल व झारखंड ग्रुप ऑफ माइंस के 10 अधिकारी हुए सम्मानित

Bokaro News : बोकारो इस्पात संयंत्र में विशिष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों को के लिए पुरस्कार वितरण समारोह का किया आयोजन.

बोकारो, बोकारो इस्पात संयंत्र में विशिष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों को सम्मानित करने के उद्देश्य से ‘एग्जीक्यूटिव ऑफ द क्वार्टर अवार्ड स्कीम’ के पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन बोकारो निवास में किया गया. बीएसएल व झारखंड ग्रुप ऑफ माइंस के कुल 10 अधिकारियों को पुरस्कृत किया गया. बीएसएल के निदेशक प्रभारी बीरेंद्र कुमार तिवारी मुख्य रूप से मौजूद थे. उन्होंने पुरस्कार विजेताओं व उनके परिवार के सदस्यों को इस अवार्ड के लिए चुने जाने पर बधाई दी.

बीएसएल के इन अधिकारियों को मिला एग्जीक्यूटिव ऑफ द क्वार्टर अवार्ड स्कीम

एग्जीक्यूटिव ऑफ द क्वार्टर अवार्ड स्कीम प्राप्त करने वालों में बीएसएल के चंद्रशेखर कुमार, उप महाप्रबंधक (सीआरएम-III), जयप्रकाश, सहायक महाप्रबंधक (सीओ एंड सीसी), सुजीत राउत, सहायक महाप्रबंधक (ब्लास्ट फर्नेस), सत्येंद्र प्रसाद वर्मा, सहायक महाप्रबंधक (सामान्य अनुरक्षण-मैकेनिकल), कुणाल प्रसाद, वरीय प्रबंधक (आइएंडए), रुद्र प्रताप, वरीय प्रबंधक (सिंटर प्लांट), गौरव कुमार, प्रबंधक (सी एंड ए), रूपम कुमारी, उप प्रबंधक (सामग्री प्रबंधन), अभिजीत आनंद, उप प्रबंधक (सी आर एम-IएंडII) व झारखंड ग्रुप ऑफ माइंस से राहुल कुमार यादव, प्रबंधक (केआइओएम-मैकेनिकल) शामिल थे.

अधिकारियों ने उत्कृष्टता के क्रम को जारी रखने की प्रतिबद्धता व्यक्त की

उल्लेखनीय है कि एग्जीक्यूटिव ऑफ द क्वार्टर अवार्ड स्कीम अधिकारियों को उत्पादन, उत्पादकता, कॉस्ट कंट्रोल और इनोवेशन से जुड़े विशिष्ट कार्यों के लिए प्रोत्साहन स्वरूप दिया जाता है. सभी पुरस्कृत अधिकारियों ने अपने-अपने कार्य क्षेत्रों में उत्कृष्टता के इस क्रम को जारी रखने की प्रतिबद्धता व्यक्त की. कार्यक्रम का समन्वयन सहायक प्रबंधक (मानव संसाधन) अभिषेक व धन्यवाद ज्ञापन उप महाप्रबंधक (मानव संसाधन) माला रानी ने किया. बीएसएल के अधिशासी निदेशक, संबंधित विभागों के मुख्य महाप्रबंधक सहित अन्य वरीय अधिकारी उपस्थिति थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel