बोकारो, बोकारो इस्पात संयंत्र में विशिष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों को सम्मानित करने के उद्देश्य से ‘एग्जीक्यूटिव ऑफ द क्वार्टर अवार्ड स्कीम’ के पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन बोकारो निवास में किया गया. बीएसएल व झारखंड ग्रुप ऑफ माइंस के कुल 10 अधिकारियों को पुरस्कृत किया गया. बीएसएल के निदेशक प्रभारी बीरेंद्र कुमार तिवारी मुख्य रूप से मौजूद थे. उन्होंने पुरस्कार विजेताओं व उनके परिवार के सदस्यों को इस अवार्ड के लिए चुने जाने पर बधाई दी.
बीएसएल के इन अधिकारियों को मिला एग्जीक्यूटिव ऑफ द क्वार्टर अवार्ड स्कीम
एग्जीक्यूटिव ऑफ द क्वार्टर अवार्ड स्कीम प्राप्त करने वालों में बीएसएल के चंद्रशेखर कुमार, उप महाप्रबंधक (सीआरएम-III), जयप्रकाश, सहायक महाप्रबंधक (सीओ एंड सीसी), सुजीत राउत, सहायक महाप्रबंधक (ब्लास्ट फर्नेस), सत्येंद्र प्रसाद वर्मा, सहायक महाप्रबंधक (सामान्य अनुरक्षण-मैकेनिकल), कुणाल प्रसाद, वरीय प्रबंधक (आइएंडए), रुद्र प्रताप, वरीय प्रबंधक (सिंटर प्लांट), गौरव कुमार, प्रबंधक (सी एंड ए), रूपम कुमारी, उप प्रबंधक (सामग्री प्रबंधन), अभिजीत आनंद, उप प्रबंधक (सी आर एम-IएंडII) व झारखंड ग्रुप ऑफ माइंस से राहुल कुमार यादव, प्रबंधक (केआइओएम-मैकेनिकल) शामिल थे.अधिकारियों ने उत्कृष्टता के क्रम को जारी रखने की प्रतिबद्धता व्यक्त की
उल्लेखनीय है कि एग्जीक्यूटिव ऑफ द क्वार्टर अवार्ड स्कीम अधिकारियों को उत्पादन, उत्पादकता, कॉस्ट कंट्रोल और इनोवेशन से जुड़े विशिष्ट कार्यों के लिए प्रोत्साहन स्वरूप दिया जाता है. सभी पुरस्कृत अधिकारियों ने अपने-अपने कार्य क्षेत्रों में उत्कृष्टता के इस क्रम को जारी रखने की प्रतिबद्धता व्यक्त की. कार्यक्रम का समन्वयन सहायक प्रबंधक (मानव संसाधन) अभिषेक व धन्यवाद ज्ञापन उप महाप्रबंधक (मानव संसाधन) माला रानी ने किया. बीएसएल के अधिशासी निदेशक, संबंधित विभागों के मुख्य महाप्रबंधक सहित अन्य वरीय अधिकारी उपस्थिति थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है