बोकारो, ऊर्जा दक्षता और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में अहम पहल करते हुए बोकारो स्टील टाउनशिप में टीइ-इलेक्ट्रीकल विभाग की ओर से 10,000 पारंपरिक सीलिंग फैन को बीएलडीसी फैन से बदलने की प्रक्रिया की शुरुआत मंगलवार को बोकारो जनरल हॉस्पिटल से की गयी. उद्घाटन बोकारो जनरल हॉस्पिटल के प्रभारी डॉ बीबी करुणामय व मुख्य महाप्रबंधक (नगर सेवा) कुंदन कुमार ने किया.
पारंपरिक कैपेसिटर फैन की तुलना में लगभग 50-60 प्रतिशत तक कम बिजली की खपत
बीएलडीसी फैन प्रतिस्थापन के कार्य की शुरुआत बीजीएच से की गयी है. आगामी चरणों में इसका विस्तार इस्पात भवन, नगर प्रशासन कार्यालय, ट्रेनीज हॉस्टल व अन्य सार्वजनिक इमारतों में होगा. किया जायेगा. बीएलडीसी फैन पारंपरिक कैपेसिटर फैन की तुलना में लगभग 50-60 प्रतिशत तक कम बिजली की खपत करते हैं, जिससे टाउनशिप के समग्र ऊर्जा खपत में भी कमी आयेगी. इससे कार्बन डाइऑक्साइड के उत्सर्जन में भी कमी आयेगी. टाउनशिप की कुल कार्बन फुटप्रिंट घटेगी.यह पहल न केवल ऊर्जा संरक्षण में सहायक होगी, बल्कि सतत विकास व पर्यावरणीय उत्तरदायित्व की दिशा में प्रेरणादायक कदम भी सिद्ध होगी.ये थे मौजूद
मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आनंद कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अनिंदो मंडल व मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ इंद्रनील चौधरी, महाप्रबंधक-प्रभारी (नगर सेवा-विद्युत्) राजुल हरकरनी व अन्य अधिकारी-कर्मी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है